
ब्यूरो चीफ सतीश कुमार की रिपोर्ट
27-2-23 नारनौल*
पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार वतन बचाओ मंच के साथियों ने अनाज मंडी नारनौल में लंबे समय से चल रहे नगर परिषद के भ्रष्टाचार को जनता के बीच उजागर करने के लिए और जनता को जागरूक करने के लिए अपना चौथा मुंडन जनता के बीच में करवाया। मुंडन के तुरंत बाद विधि विधान से घोड़ा ग्रास दिया। इस अवसर पर मंच के अध्यक्ष उमाकांत छक्कड ने अपने संबोधन में बोलते हुए कहा कि मेरा ये संकल्प हैं जब तक प्रशासन और सरकार भ्रष्टाचार के जनक विकास शर्मा बी.आई. जिसके माध्यम से 70% भ्रष्टाचार नगर परिषद में फैले हुआ है और अभियंता अंकित वशिष्ट जब तक इन दोनों को बर्खास्त नहीं किया जाएगा, हमारा ये मुंडन संस्कार शहर के हर हिस्से में जारी रहेगा। ये दोनो अधिकारी और कर्मचारी बिना रूपये लिए कोई काम नही करते।इनके खिलाफ जनता ने हमे अनेक सबूत दे रखे है। 3 महीने से अधिक का समय हो गया है पर प्रशासन इनके खिलाफ उचित कार्यवाही नहीं करता और इस बात की जानकारी हमने स्थानीय मंत्री महोदय को भी दे रखी है ।उन्हे सारी बाते पता होने के बाद भी कोई कार्यवाही नही की,इसलिए इनके खिलाफ शीघ्रता से उचित कार्रवाई नहीं की गई तो 20 हजार पर्चे छपवाकर दुकान-दुकान घर-घर वितरित किया जाएगा जाएगा और लोगो को बताया जाएगा जो नेता और आला अधिकारी इनके खिलाफ उचित कार्यवाही नहीं करवाना चाहते वो इस भ्रष्टाचार का हिस्सा है। छक्कड़ ने आगे कहा की जो इस भ्रष्टाचार के खिलाफ बोलता है उसको डराने या उसका मुंह बंद करने के लिए विकास बी.आई. पद का दुरुपयोग करके जूठे मुक़दमे दर्ज करवाता है कई लोगो के खिलाफ जूठे मुकदने लगे मैं उन सभी लोगों से विनती करता हु की अपने मुकदमे की कॉपी हमे दे। हमने इसके खिलाफ कोर्ट में केस डाल रखा है। इस अवसर पर हरि सिंह स्वामी, दयानंद खींची, अंकित छक्कड़, सोनू कुमार,मनोज कुमार,मनीष गोलियां,कैलाश चंद ,अजय वर्मा,सन्नी आहूजा,राकेश सैन,हरि ओम,अनमोल राणा,नरेश गोलियां,राजेश शर्मा,मनोज शर्मा,गुजर मल मोदी, सुरेश गुप्ता,नरेश कुमार,दुष्यंत शर्मा मौजूद थे। अगला कार्यक्रम ग्रह मंत्री अनिल विज के खुले दरबार में प्रार्थना पत्र लगाया जाएगा और एक दिन पहले मुंडन और गधा ग्रास दिया जाएगा। इच्छुक व्यक्ति नगर परिषद की शिकायत को लेकर हमारे साथ अंबाला चलने के लिए संपर्क कर सकते है।

Subscribe to my channel


