उत्तर प्रदेशदेशबागपतब्रेकिंग न्यूज़शिक्षा

नई पीढ़ी के मस्तिष्क में जल जंगल जमीन बचाने के बीज रोप रहा नेचर ग्रीन फ्यूचर ट्रस्ट

राज्य युवा पुरस्कार से सम्मानित सुंदरम तिवारी ने युवाओं से किया सार्थक संवाद

बागपत से अमन कुमार

बागपत, शनिवार, 10 मई 2025 — हमने पृथ्वी को अपने बच्चों से उधार लिया है, इसे बचाना हमारी जिम्मेदारी है। इसी विचारधारा को अपनाते हुए, पर्यावरणविद सुंदरम तिवारी ने युवाओं में पर्यावरण संरक्षण की चेतना का संचार किया। उनकी पहल के तहत नेचर ग्रीन फ्यूचर ट्रस्ट द्वारा जल, जंगल, और जमीन बचाने के लिए आईरिस इंटरनेशनल स्कूल एवं राजकीय इंटर कॉलेज में एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस पर्यावरण की पाठशाला का आयोजन पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के मिशन लाइफ जागरूकता अभियान के तहत नेहरू युवा केन्द्र संगठन, माय भारत, दिल्ली विश्वविद्यालय के हंसराज कॉलेज और उड़ान यूथ क्लब के सहयोग से हुआ।

इस कार्यक्रम में युवा पीढ़ी को पर्यावरण संरक्षण की दिशा में प्रेरित करने के लिए सुंदरम तिवारी ने अपनी देशव्यापी साइकिल यात्रा और पर्यावरणीय संघर्षों के अनुभव साझा किए। उन्होंने यह संदेश दिया कि पर्यावरण संरक्षण एक जिम्मेदारी नहीं, बल्कि एक जीवनशैली होनी चाहिए, जिसे सभी को अपनाना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान “प्लास्टिक से तौबा, कपड़े के थैले को दो सेवा का मौका” जैसे विचारणीय विषयों पर संवाद सत्र और गतिविधियाँ आयोजित की गईं। युवाओं ने पर्यावरण की रक्षा के विभिन्न पहलुओं, जैसे जल संरक्षण, प्रदूषण नियंत्रण और जैव विविधता संरक्षण पर अपने सवालों को रखा और गहराई से चर्चा की।

विशेष आकर्षण रही “इको-क्विज” प्रतियोगिता, जिसमें पर्यावरण से जुड़े सवालों के जरिए युवाओं की सोच और समझ को परखा गया। विजेता छात्रों को पुरस्कार स्वरूप जूट का थैला और स्टील की बोतल भेंट की गई, जिससे उन्हें पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी का अहसास हुआ। कार्यक्रम के अंत में युवाओं ने संकल्प लिया कि वे अपने दैनिक जीवन में छोटे-छोटे कदम उठाकर पृथ्वी को सुरक्षित, स्वच्छ और सुंदर बनाएंगे।

Viyasmani Tripathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button