
ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार शर्मा की रिपोर्ट
भिवाड़ी .फूलबाग थानांतर्गत अलवर भिवाड़ी खिजूरीवास टौल पर खिजूरीवास निवासियों ने स्कार्पियो गाड़ी व मल्टी एक्सेल गाड़ी को खड़ा कर जाम लगाया व रिडकोर मैनेजर को पीटने व देखलेने की धमकी दी। भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बेनीवाल ने बताया कि खिजूरीवास निवासियों द्वारा टोल पर कॉमर्शियल गाड़ी का रूपए नहीं कटवाने पर दो साईड लाईन पर स्कार्पियो गाड़ी व मल्टी एक्सेल गाड़ी को लगाकर जाम लगाया गया। ग्रामीणों का कहना था कि आज तक हमारे द्वारा कॉमर्शियल गाड़ियों का टोल टैक्स नहीं दिया है व अब टोल टैक्स पर फास्टैग ओटोमेटीक होने से रूपए गाड़ी में लगे फास्टैग से कट जाते हैं। जिसके चलते शुक्रवार दोपहर करीब 3. 30 बजे टोल पर गाडी लगाकर जाम लगाया गया। खिजूरीवास टोल रिडकोर मैनेजर ठेकचंद ने बताया कि गुरुवार को दोपहर 2 बजे करीब अलवर भिवाड़ी के सभी टोलटेक्स ओटोमेटीक हो गए थे। जिसके चलते जो भी कॉमर्शियल गाड़ी टोल टैक्स को क्रोस करती है तो उसके फास्टेग से टोल ओटोमेटीक कटना शुरू हो गया। गुरूवार दोपहर करीब 3. 30 से 4.30 बजे तक बैरियर का बुम हटाकर खिजूरीवास ग्रामीणों ने 864 गाडी फ्री निकाली। शुक्रवार को दोपहर करीब 3. 30 बजे अलवर से भिवाड़ी जाने वाले रास्ते पर टोल के बीच मे गाड़ी लगाकर जाम लगा दिया जिससे जाम मटीला चौक तक लगा रहा व दुसरी तरफ दोनो बुम हटा दिए। उसके बाद मुझे पिटने व देखलेने की धमकी दी। जाम की सूचना मिलने के बाद फूलबाग थानाधिकारी संजय शर्मा मय पुलिस जाब्ता के टोलटेक्स पर पहुंचे व ग्रामीणों को समझाइश कर जाम को खुलवाया। सुचना मिलते ही एडीशनल एसपी विपिन शर्मा भी टोलटेक्स पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया एवं पुलिस जाब्ता को टोलटेक्स पर मुस्तैद किया।
टोलटेक्स पर लगा जाम व ग्रामीणों को समझाइश करती पुलिस