LIVE TVदेशराज्य

आइए जानते हैं क्या होता है जब गांव मे पुलिस आती है

पत्रकार जयबीर सिंह कोटकासिम

 

गांव मे जब भी पुलिस आती है लोग डर जाते हैं उनके अंदर डर की भावना आने लगती है इस तरिके से वो छुपने लगते हैं जैसे उन्होने कोई बहुत बड़ा अपराध किया हो कोई बात करने के लिए तैयार नही होता है ना ही कुछ बताने के लिए तैयार रहते है अगर कोई भी घटना घट जाती है तो उसे थाने में सूचना देने के लिए भी कोई तैयार नही होता है यही बोलते हैं हमसे कोई मतलब नही है जायें परधान सूचना दे हमे इन सारे मामले मे नही फसना है जब की ये गलत बात है यही सोच अपराध को बढ़ावा दे रही है इसी सोच की वजह से आज समाज में अपराध और ही जादा बढ़ रहा है हमे समाज मे रह कर एक दूसरे की मदद करनी चाहिए एक दूसरे के सुख दुःख मे साथ देना चाहिए

 

जब भी गांव मे पुलिस आये तो उनसे डरे नही, ना ही उनसे भागे बल्कि उनसे आदर और पूरे सम्मान के साथ बात करें उनसे पूछे की क्या बात है और किस मामले में वो यहां आये हैं अगर आप का खुद का मामला है तो उस समस्या के समाधान करने के बारे में सोचे ,सोचे की इस मामले से हम बाहर कैसे निकल सकते हैं डर के नही डट कर सामना करें और अगर दूसरे का मामला है तो जो भी हो जैसा भी हो आप पुलिस को सारी बाते सच बता दे जिससे उनको कार्यवाही करने मे आसानी हो और गलत करने वाले को सजा मिले और सच बोलने वाले को न्याय मिल सके

 

पुलिस से डरने की जरुरत नहीं है क्योंकि प्रशासन कानून व्यवस्था के लिए ही बनाया गया है हमारे सुरक्षा के लिए ही तो बने है सोचो अगर प्रशासन ना होती तो क्या हम सही ढंग से रह पाते हम सारे नियम को फाँलो कर पाते नही हम भी जानते हैं और आप भी जानते है इसलिए हमे कानून व्यवस्था को बनाये रखना चाहिए और अपने कर्त्तव्यो का निर्वाहन पूरे सच्चे मन से और पूरी इमानदारी के साथ करना चाहिए

समाज में परिवर्तन लाने के लिए सबसे पहले हमे इस सोच को बदलना होगा की हमसे क्या मतलब चाहे वो जो करे उनकी जिन्दगी है ऐसा नही है ये गलत सोच है हम भारत के नागरिक है और हमारा कर्तव्य और अधिकार है कि हम गलत के प्रति आवाज उठायें भारत स्वतन्त्र है और लोग भी स्वतन्त्र है लेकिन इसका ये मतलब नही कि वो अपनी स्वतन्त्रा का गलत मतलब निकाले गे और हमेशा अपराध करते रहेगे हमे गलत के प्रति आवाज उठाना चाहिए और जो गलत है उसे जरुर सजा दिलाना चाहिए।

 

Viyasmani Tripathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button