LIVE TVदेशमनोरंजनराज्यशिक्षा

बीकेएन सीनियर सेकेंडरी स्कूल सिहमा में जूनियर्स ने सीनियर्स को दी विदाई पार्टी

 

ब्यूरो चीफ सतीश कुमार की रिपोर्ट 

नारनौल 23/02/2023

 

बीकेएन सीनियर सेकेंडरी स्कूल सिहमा में जूनियर्स ने सीनियर्स को विदाई पार्टी दी | इस अवसर पर बच्चों ने खुशी से झूमते नाचते हुए सीनियर्स को विदाई दी और उनको भोजन भी खिलाया गया | पार्टी का उद्घाटन संस्था के चेयरमैन श्री विजय सिंह व प्राचार्य राजेश जी ने रिबन काटकर किया | बच्चों ने सीनियर्स का तिलक लगाकर स्वागत किया | चेयरमैन ने विदा होने वाले विद्यार्थियों को अपने संबोधन में कहा कि आप अपने जीवन में ऊंचाइयां छूए और हमेशा मेहनत करके अपने कर्तव्य को निभाए | प्राचार्य ने कहा कि आप हमारे से विदा हो रहे हो परंतु जब भी किसी सुझाव की आवश्यकता हो तो बीकेएन परिवार आपके लिए हमेशा तत्पर रहेगा और हमेशा आपकी समस्याओं के समाधान के लिए तैयार रहेंगे | संस्था के उपप्राचार्य जसवंत सिंह ने भी विद्यार्थियों को बताया कि आप हमारे परिवेश में रहें और हम आपको समय-समय पर अनुशासन संबंधी बातें बताते रहे | अब आप अपने अनुसार अनुशासन में स्वयं रहोगे और अब बाहरी परिवेश में जाओगे जहां आप अपनी सूझबूझ से काम करोगे तो सफल होंगे | उन्होंने कहा कि आप कहीं भी रहे अपना काम इमानदारी और कर्तव्य परायणता से करें | स्टेज संचालन कक्षा 11TH की जिया, एकता, शीतल, वर्षा, अंजलि, सारिका ने किया | जूनियर्स ने देशभक्ति गीत, भाषण, कविता, सुना कर सभी का मन मोह लिया | जिया ने ‘उड़ उड़ रे कबूतर’ गाने पर डांस करके दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया | इस अवसर पर सुरेशवती, सुनीता, पूनम, मनीष, गीता, राजकुमार, कृष्ण, मनीष, सत्यनारायण, नरेश कंप्यूटर आदि सभी अध्यापकगण मौजूद रहे |

Viyasmani Tripathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button