
रिपोर्ट दिनेश कुमार शर्मा
न्यूज़ फागी : लोकेशन मेहंदवास
चाकसू उपखंड क्षेत्र में शीतला माता मंदिर में इस महीने में श्रद्धालुओं लोगों की भीड़ देखने को नजर आ रही है! शीतला माता मंदिर के पुजारी का कहना है कि पिछले दिनों में जब पशुओं लंपी बीमारी से ग्रसित होकर मर रहे थे जब शीतला माता ऐसा चमत्कार दिखाई कि शीतला माता मंदिर के चरणामृत व माता की कृपा से सभी क्षेत्र के पशुओं को लंपी बीमारी से निजात मिली और लोगों में शीतला माता पर अटूट विश्वास व श्रद्धा भक्ति की भावना जागृत हो गई! महिलाओं द्वारा शीतला माता के 5 व्रत कर माता के मंदिर जाकर पूजा अर्चना कर सुख शांति का आशीर्वाद प्राप्त करने माता के मंदिर पहुंच रही है!क्षेत्रवासियों का कहना है कि जब से माता के मंदिर का निर्माण हुआ है प्राकृतिक आपदाएं से रहित क्षेत्र है हमारे क्षेत्र में कभी ओलावृष्टि व अकाल नहीं पड़ा ! शीतला माता सभी भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण करती है!