झारखंडदेशधर्मब्रेकिंग न्यूज़
राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रांतिक दास के नेतृत्व में कुष्ठ रोगियों संग होली समारोह

डॉ राम दयाल भाटी की रिपोर्ट
हर साल भाती इस साल भी आज होली पर्व पर राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री प्रांतिक कुमार दास जी के नेतृत्व में एवं झारखंड टीम के द्वारा जमशेदपुर के बाराद्वारी में कुष्ठ रोगियों का गांधी आश्रम के बच्चों और बुजुर्गों के साथ होली पर्व मनाया गया होली सामग्री एवं मिठाई बाटकर।
राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रांतिक दास जी बोले होली पर्व के बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए की हमलोग हर साल होली में कुष्ठ रोगियों का गांधी आश्रम में मनाते है और समाज में एक अच्छा संदेश देने का कौशिश करते है की कुष्ठ रोगियों को अछूत नहीं मानना चाहिए, उन सभी लोगों को हर तरफ से सपोर्ट करना चाहिए।
आज का कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रांतिक दास सर के साथ प्रदेश सचिव अप्पा राव जी, प्रदेश प्रभारी भागीरथ, जिला सचिव जगदीश्वर राव, नगर प्रभारी राजेश दत्ता, रीता जी, सुनीता राव और आश्रम के बच्चों लोग शामिल थे। सभी को तहदिल से धन्यवाद एवं होली के शुभकामनाएं देते है।

Subscribe to my channel


