
ब्यूरो प्रमुख अजीमुल्ला खां की रिपोर्ट
रामपुरा
स्वच्छ भारत मिशन में योगदान के लिए बोहरा समुदाय के श्री सैफुद्दीन भाई शाजापुर वाला के द्वार लोगों को स्वच्छता के लिए दी जा रही प्रेरणा तथा संदेश से प्रभावित होकर रामपुरा के दाऊदी बौहरा समाज के आमिल जनाब शेख मुस्तफा भाई चेचट वाले डॉक्टर शेख कईद जोहर सहित संपूर्ण बोहरा जमात एवं नगर परिषद सीएमओ श्री करणसिंह परमार अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री जितेंद्र जागीरदार पार्षद प्रतिनिधि श्री सम्राट दिक्षित शहीत नगर परिषद स्टाफ ने रामपुरा के लाल बाग में स्वागत सम्मान समारोह में सैफुद्दीन भाई का शाल श्रीफल भेंट कर पुष्पहारो से भाव भीना स्वागत सम्मान किया इस अवसर पर
रामपुरा नगर के दाऊदी बोहरा समुदाय के युवाओं तथा मोहम्मदिया हाई सेकेंडरी स्कूल के छात्र-छात्राओंने स्वच्छता रैली
निकालकर स्वच्छता का संदेश दिया
आइए देखते हैं स्वच्छता का क्या संदेश देते हैं सैफुद्दीन भाई
समारोह आयोजित कर सैफुद्दीन भाई शाजापुर वाले का माला पहना कर स्वागत सम्मान किया गया इस अवसर पर श्री सैफुद्दीन भाई ने नगर परिषद तथा बौहरा जमात के साथ मिलकर नगर में स्वच्छता अभियान चलाकर स्वच्छता के प्रति जागरूकता का संदेश भी दिया
अभी तक 400 से अधिक गांव नगरों शहरों में घूम चुके सैफुद्दीन भाई सभी को अपने नगर गांव कस्बे को स्वच्छ रखने की प्रेरणा देते हैं स्वयं कचरा इकट्ठा कर डस्टबिन में डालते हैं आज सैफुद्दीन भाई अपने इस अभियान के तहत रामपुरा पहुंचे जिनका रामपुरा नगर परिषद सहित दाऊदी बौहरा जमात आमील साहब मैं उनका सम्मान किया श्री सैफुद्दीन भाई ने रामपुरा नगर परिषद तथा दाऊदी बौहरा जमात के युवाओं के साथ नगर में स्वच्छता अभियान चलाया