
संवाददाता जयबीर सिंह की रिपोर्ट
कोटकासिम/अलवर पवित्र मनन दीप सत्संग सेवा संस्थान कोटकासिम द्वारा राम कथा का आयोजन किया गया! इस दौरान राष्ट्रवादी संत गुरुदेव भास्कर भारद्वाज ने कहा जो व्यक्ति राम का नहीं होता वह किसी काम का नहीं होता हमें अपने सनातन धर्म और राम भगवान को समर्पित होते हुए जीवन यापन करना चाहिए तो जीवन में हमेशा सब कुछ प्राप्त होगा और हम प्रभु चरणों में स्थान पा सकेंगे! गुरुदेव ने आगे कहा हमारे राम भगवान में विनम्रता, त्याग, साहस, राष्ट्र कल्याण, परहित की भावना थी हमें भी हमारे प्रभु के पद चिन्हों पर चलना चाहिए तो हमारे जीवन में दिव्य ज्ञान आएगा! उन्होंने कहा जो लोग राम नाम का जप करते हैं उनको सिद्धि भी मिलती है और जीवन में सुख समृद्धि सौभाग्य भी प्राप्त होता है! उन्होंने कहा हम राम को मानते हैं लेकिन राम भगवान के दिखाए हुए रास्ते पर नहीं चलते इसलिए हमें राम भगवान की असीम दया प्राप्त नहीं होती और हमारा जीवन नहीं बदलता! जब हम अपने प्रभु की शिक्षाओं को जीवन में उतारेंगे तो जीवन में दिव्यता आएगी और इस लोक के साथ आध्यात्मिक जगत की ऊंचाइयां प्राप्त होगी!इस दौरान सत्संग परिवार सहित बड़ी संख्या में नगर जैन मौजूद रहे