सोशल मीडिया पर हथियार लेकर रोबिन्हुड स्टाइल में फोटो खींचा कर उसे पोस्ट करना अब लोगों को भारी पड़ने वाला है

ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार शर्मा की रिपोर्ट
सोशल मीडिया पर हथियार लेकर रोबिन्हुड स्टाइल में फोटो खींचा कर उसे पोस्ट करना अब लोगों को भारी पड़ने वाला है ,क्योंकि भिवाड़ी पुलिस ने अब पुलिस महानिदेशक जयपुर के द्वारा चलाए जा रहे एक अभियान के तहत ऐसे लोगों पर कार्यवाही करना शुरू कर दिया है। और इसी अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए भिवाड़ी पुलिस ने सोमवार को 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है साथ ही इनके कब्जे से दो 12 बोर की बंदूक व 2 मोबाइल भी जप्त कर लिए गए हैं।
दरअसल एक जनवरी 2023 से अप्रैल 2023 तक 4 महीने का पुलिस महानिदेशक जयपुर के द्वारा एक अभियान चलाया गया है जिसके तहत सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ पोस्ट करने वाले लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही गई है । सोशल मीडिया पर हथियार लेकर पोस्ट डालने वाले लोगों से समाज में भय व्याप्त होता है और अन्य युवा वर्ग उनकी तरफ आकर्षित होकर उनकी पोस्टों को फॉलो करते हैं और वह भी जुर्म की दुनिया में उतर जाते हैं। इस तरह की गतिविधियों पर कंट्रोल करने के लिए इस अभियान को चलाया गया है। इसके तहत भिवाड़ी में अलग से तीन पुलिसकर्मियों को सोशल मीडिया पर निगरानी करने के लिए लगाया गया है जो 24 घंटे इस तरह की पोस्टों पर निगरानी रख रहे हैं और लोगों को चिन्हित कर उच्च अधिकारियों को अवगत करा रहे हैं।
इसी अभियान के तहत भिवाड़ी की चोपानकी थाना पुलिस ने गंडवा चौपांकी के रहने वाले जुनेद पुत्र सियाजू मेंव को गिरफ्तार कर लिया और उसके कब्जे से दो 12 बोर की देसी बंदूक भी जप्त की है इसके साथ ही जुनेद की पोस्टों को आगे बढ़ाने वाले उसके साथी गंडवा चौपांकी के रहने वाले रोबिन उर्फ भूरा पुत्र सरफुद्दीन मेंव व फारुख पुत्र इमरान को भी गिरफ्तार कर लिया है । साथ ही इनके कब्जे से दो मोबाइल फोन भी पुलिस ने जप्त किए हैं अभी भिवाड़ी पुलिस इस अभियान के तहत सोशल मीडिया पर बराबर नजर बनाए हुए हैं और ऐसे लोगों के खिलाफ आगे भी कड़ी कार्रवाई करने की बात कह रही है।