LIVE TVखेलराज्यशिक्षास्वास्थ्य

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ढाढोत में राष्ट्रीयता संपूर्ण स्वच्छता अभियान चलाया गया

महेंद्रगढ़ से सतीश कुमार की रिपोर्ट 

आज दिनांक 30 दिसंबर 2023 को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ढाढोत में मिशन महेंद्रगढ़ अपना जल एवं जिला रेड क्रॉस सोसाइटी के प्रधान उपायुक्त डॉ जयकृष्ण आभीर के दिशा निर्देश अनुसार आज राष्ट्रीयता संपूर्ण स्वच्छता अभियान के तहत विद्यालय के प्राचार्य अजीत सिंह यादव ने रिबन काटकर के सफाई अभियान अभियान की शुरुआत की मिशन महेंद्रगढ़ अपना जल एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी के काउंसलर राजेश शर्मा झाड़ली ने बताया कि माननीय उपायुक्त महोदय डॉक्टर जयकृष्ण आभीर के आदेश अनुसार स्वच्छता है तो स्वास्थ्य है स्वास्थ्य है तो समृद्धि है जिले को सुंदर बनाने के लिए संपूर्ण स्वच्छता अभियान के तहत अपना योगदान दें इस अभियान के तहत मिशन महेंद्रगढ़ अपना जल एवं रेडक्रास के वॉलिंटियर्स ने विद्यालय में बढ़-चढ़कर के सफाई अभियान में योगदान दिया उन्होंने बताया हमें किसी प्रकार का नशा जैसे तंबाकू शराब आदि का सेवन नहीं करना चाहिए धुंध का समय है हमें सड़क पर चलते हुए यातायात के नियमों का पालन करना चाहिए हम अपने विद्यालय में प्रवेश करते हैं तो दाएं से बाएं और अवश्य देखें अपनी नेक कमाई में से रिफ्लेक्टर खरीद कर वाहनों पर रिफ्लेक्टर अवश्य लगाएं हमें उपायुक्त महोदय को सपनों को साकार करने के लिए आमजन इस अभियान में प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि अपने गांव अपने जिले को सुंदर बनाने में योगदान दें ताकि किसी प्रकार की बीमारी ना फैले जहां पर अधिक गंदगी होगी वहां डेंगू का का प्रकोप अधिक होगा इस अभियान में विद्यालय के छात्र-छात्राओं व समस्त स्टाफ ने सफाई अभियान में भाग लिया आज इस सफाई अभियान के तहत विद्यालय में बच्चों ने श्रमदान करके योगदान दिया इसी कड़ी में पानी की टंकी, पेड़ पौधों की सफाई व पेड़ पौधों में पानी डाला गया ताकि पेड़ पौधे व विद्यालय का भवन सुंदर बना रहे विद्यालय के प्राचार्य अजीत सिंह यादव ने सभी स्टाफ सदस्यों व छात्र-छात्राओं को बधाई दी और उपायुक्त महोदय के अभियान में अधिक से अधिक योगदान देने का आश्वासन दिया इस अवसर पर उपप्राचार्या सुषमा, प्रवक्ता शालू ,प्रवक्ता धूप सिंह, प्रवक्ता सतन सिंह, प्रवक्ता निर्मला, सुरेश कुमार, सुनील कुमार, सत्यनारायण शर्मा, देवेंद्र कुमार, विजेंद्र कुमार ,सत्य प्रकाश बाबू, राजेश कुमार ढाढोत कैलाशआदि विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर के भाग लिया

Viyasmani Tripathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button