LIVE TVदेशधर्मबालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान

सिवाना में भगवान श्री दत्तात्रेय जी की जयंती धूमधाम से मनाई गई भव्य भक्ति संध्या और ज्ञान चर्चा का आयोजन

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग बालोतरा

 

सिवाना 15 दिसम्बर , निकटवर्ती अन्नपूर्णा माताजी के मन्दिर में भगवान श्री दत्तात्रैय जी की जयंती अन्नपूर्णा मन्दिर के गादीपती पूज्य गुरुवर 1008 श्री श्री हेतगीरी जी महाराज के सानिध्य में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई गयी, इस अवसर पर रात्री को भव्य भक्ति संध्या का आयोजन कीमा गया , जिसमें स्थानिय व क्षैत्रीय सतसगीयो द्वारा भजनों की मधुर प्रस्तुतीया दी गयी, जिसमें मुख्य भजन गायक पूज्य गुरूवर श्री हेतगीरी जी के परम् शिष्य श्री गोवर्धन गीरी जी महाराज ने अपनी मधुर वाणी से भगवान दत्तात्रैय जी के जीवन प्रकाश के मधुर भजन प्रस्तुत कीये, साथ ही भगवान पुरी , हडमत पुरी,प्रेमपुरी हिंगलाज ने भी मधूर भजनों की प्रस्तुतीया दी , तथा प्रातः भगवान दत्तात्रैय जी को दीप प्रज्वलित कर तथा माल्यार्पण करके गुरुवर श्री हेतगीरी जी व नागणेची माता मन्दिर‌के गादीपती श्री डमरू गीरी जी महाराज ने भगवान दत्तात्रैय जी की आरती की, इस विशाल समारोह में जागसा के महंत श्री बालकवन महाराज तथा भीडभजन महादेव मन्दिर के गादीपती श्री छैलपुरी महाराज एवं सिवाना के श्री चेप्टाई नाथ महाराज आदि सभी आगन्तुक मेहमानों का हिंगलाज सरपंच झबरपुरी व मोहन भारती गोलीयां ,केवलगीरी मीठा द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत कीया गया, इस अवसर पर गुरुवर के परम् शिष्य श्री सौपगीरी महाराज ,गोविन्द पुरी ऊचीयो की ढाणी,श्री मदन पुरी सिवाना,ओमपुरी खेमपुरी सिणधरी,कमलेश पुरी,कैलाशपुरी,प्रेमपुरी,प्रकाश पुरी,श्रवणपुरी,नगपुरी ,रमेश पुरी आदि ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया, समारोह में काफी बुद्धीजीवीयो महापुरुषों ने भगवान दत्तात्रैय जी के अवतरण पर ज्ञान चर्चा की, अंत में गुरुवर श्री हेतगीरी जी के परम् शिष्य श्री सौपगीरी महाराज ने सभी का आभार व्यक्त कीया,

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Related Articles

Back to top button