ब्रेकिंग न्यूज़महेंद्रगढ़राजनीतिहरियाणा
अटेली में बूथ न 178 पर भाजपा नेता कुलदीप यादव ने कार्यकर्ताओं के साथ सुना प्रधानमंत्री का “मन की बात कार्यक्रम

अटेली :25 अगस्त सतीश कुमार शर्मा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का रविवार को मन की बात कार्यक्रम प्रसारित हुआ , भाजपा नेता व सरपंच एसोसिएशन खंड अटेली-नांगल के पूर्व प्रधान कुलदीप यादव ने बूथ नंबर 178 अटेली मंडी भाजपा कार्यालय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मन की बात कार्यक्रम कार्यकर्ताओं के साथ सुना , कुलदीप यादव ने मां की बात कार्यक्रम के बारे में बताया कि प्रधानमंत्री जी का यह कार्यक्रम हमेशा ही ऊर्जा व मार्गदर्शन प्रदान करता है , इस दौरान पुर्व सरपंच इन्द्रजीत ताजपुर, प्रधान जलेसिंह, पुनीत ठेकेदार, पुर्व सरपंच एडवोकेट सुरेश लाम्बा, भाजपा युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष सवितराज, महेश , बनवारीलाल,राजपाल, एडवोकेट ताराचंद गुर्जर,सुनील,बिट्टू लाम्बा,विक्रम उपस्थित रहे।