खेलब्रेकिंग न्यूज़महेंद्रगढ़राजनीतिहरियाणा

कांग्रेसी नेता हेमंत शर्मा ने मोडी में खेल कूद प्रतियोगिता का किया शुभारंभ

-युवा नशे से रहे दूर, शिक्षा ओर खेलों में दे ध्यान- हेमंत शर्मा*  *-हरियाणा में आने वाला समय कांग्रेस का - एडवोकेट हेमंत*

 

 नारनौल। 22 अगस्त सतीश कुमार शर्मा

 

अटेली से कांग्रेस पार्टी un की टिकट के प्रबल दावेदार हेमंत शर्मा एडवोकेट ने गुरुवार को गांव मोडी में वालीवाल सूटिंग खेल कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। हेमंत शर्मा एडवोकेट ने प्रतियोगिता में पहुंचे खिलाड़ियों से परिचय किया और उसके बाद दो टीमों घड़ी और कोटिया के बीच सिक्का उछालकर मैच करवाया। प्रतियोगिता कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं को सम्बोधित करते हुए हेमंत शर्मा एडवोकेट ने कहा कि युवा नशे से दूर रहे और अपनी ऊर्जा को शिक्षा और खेल कूद प्रतियोगिताओं में लगाए। उन्होंने कहा कि आने वाला समय कांग्रेस का है। प्रदेश से भाजपा अपनी गलत नीतियों से जा रही है और जनता हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनाने जा रही है। ग्रामीणों और युवा क्लब मोडी की टीम के सदस्यों ने कांग्रेसी नेता हेमंत शर्मा की स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। शर्मा ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर दो लाख युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। एसी बीसी वर्ग की बैकलॉग की नौकरियों के पदों को भरा जाएगा। गैस का सिलेंडर गरीबों को 5 सौ रुपए में दिया जाएगा। दलित, पिछड़ों, वंचितों के अधिकारों की रक्षा सुरक्षा संविधान से की जाएगी। किसानों को उनकी फसल पूरा दाम मिलेगा। इस मौके पर दलीप सिंह जाखड़, विजयपाल मोडी, रणधीर फौजी, ओमप्रकाश फ़ौजी, पृथ्वीराज शास्त्री, किशोरीलाल कोच, प्रदीप कड़ायला, जितेंद्र वशिष्ठ, सुंदरलाल शर्मा, सज्जन सिंह जाखड़, कुलदीप, रवि राठौड़ सहित आदि अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

फोटो केप्शन। गांव मोडी में खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ करते कांग्रेसी नेता हेमंत शर्मा एडवोकेट।

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Related Articles

Back to top button