देशब्रेकिंग न्यूज़महेंद्रगढ़हरियाणा

पर्यावरण को संरक्षित रखने के लिए पेड़ पौधे लगाने एवं उनका संरक्षण करना बहुत ही जरूरी

महेंद्रगढ़।सतनाली मंडी 20 अगस्त । सतीश कुमार शर्मा

 

पर्यावरण को संरक्षित रखने के लिए पेड़ पौधे लगाने एवं उनका संरक्षण करना बहुत ही जरूरी है पेड़ पौधे न केवल हमें जीने के लायक ऑक्सीजन गैस प्रदान करते हैं अपितु पर्यावरण को भी सुरक्षित रखने में पूरी भूमिका निभाते हैं यह बात सब इंस्पेक्टर श्री हवासिंह जी ने विनोद श्यामपुरिया एमबीजी संदूक कलर अलमारी ट्रंक फर्नीचर फैक्ट्री में पौधारोपण करते समय कहां। और यह भी कहा की विनोद श्यामपुरिया ने जो पेड़ लगाए हैं वह बहुत अच्छा तरीका है। इस पर इस अच्छी पहल के लिए सब इंस्पेक्टर श्री हवासिंह जी ने विनोद श्यामपुरिया का धन्यवाद किया और यह भी कहा कि आगे भी इसी प्रकार पर्यावरण के लिए कार्य करने के लिए प्रेरित किया। और इससे पहले यहां विनोद श्यामपुरिया एमबीजी संदूक कूलर अलमारी ट्रंक फैक्ट्री के पास पेड़ पौधे और भी बहुत लगाए हैं । इस मौके पर ( सब इंस्पेक्टर ) श्री हवा सिंह जी यादव, (एसपीओ 🙂 श्री रणसिंह जी थाना सतनाली । फैक्ट्री मालिक विनोद श्यामपुरिया ,श्रवण यादव ,व फैक्ट्री कर्मचारी मौजूद रहे ।

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Related Articles

Back to top button