खेलदेशधर्मब्रेकिंग न्यूज़महेंद्रगढ़हरियाणा
भंडारे जागरण के साथ साथ खेल प्रतियोगिता का होना हमारी जागरुकता का परिचय है – कुलदीप यादव

अटेली 16 अगस्त (सतीश कुमार शर्मा)
ग्राम मोड़ी में 13 वां विशाल शिव मेलाव जागरण एवं भंडारे के साथ साथ खेल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, कार्यक्रम में भाजपा नेता व सरपंच एसोसिएशन खंड अटेली नांगल के पूर्व प्रधान कुलदीप यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि भंडारे व जागरण के साथ-साथ खेल प्रतियोगिताओं का होना यह ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने का एक अच्छा कदम है। इस तरह के आयोजन से युवाओं के कौशल का विकास होता है, यादव ने भंडारे में 31 हजार रुपए का सहयोग प्रदान किया व विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया इस दौरान रामसिंह सरपंच, गजराज पुर्व सरपंच, कर्ण सिंह, अमरसिंह, धर्मवीर, रामोतार, धर्मपाल, नरेश चंदगीराम जी सहित ग्रामीण उपस्थित रहे ।।
Subscribe to my channel


