देशब्रेकिंग न्यूज़महेंद्रगढ़शिक्षाहरियाणा
राजकीय महाविद्यालय नारनौल में हर घर तिरंगा अभियान का आगाज
हर घर तिरंगा अभियान में देश के हर नागरिक को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए-डॉ पूर्ण प्रभा, प्राचार्य

नारनौल 10 अगस्त (सतीश कुमार)
राजकीय महाविद्यालय नारनौल में हर घर तिरंगा अभियान के तहत मुख्य पोस्ट आफिस के जनसंपर्क निरीक्षक अधिकारी हिम्मत सिंह ने सरकार की देश भक्ति और राष्ट्र प्रेम से ओतप्रोत अभियान और मुहिम के अंतर्गत हर घर तिरंगा के लिए पहल करते हुए महाविद्यालय प्राचार्य डॉ पूर्ण प्रभा और उपप्राचार्य डॉ जगजीत सिंह मोर, सिनियर प्रो डॉ मुकेश यादव, यूथ रेडक्रॉस अधिकारी डॉ चंद्र मोहन और महाविद्यालय कुलसचिव डॉ सत्य पाल सुलोदिया व वरिष्ठ भू-वैज्ञानिक डॉ सोनू जागलान को भारतीय आन बान और शान का तिरंगा सौंपते हुए बताया कि मुख्य डाक घर रेलवे रोड में सरकारी रेटों पर हर साइज़ के राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा उपलब्ध है।
*महाविद्यालय प्राचार्य डॉ पूर्ण प्रभा ने बताया कि इस मूहिम का मुख्य उद्देश्य आमजन और विधार्थियों में देश के प्रति सम्मान समर्पण की भावना को प्रोत्साहित करना है। उन्होंने माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के स्वतंत्रता दिवस समारोह से पहले देश के हर नागरिक को हर घर तिरंगा अभियान में शामिल होने का आह्वान किया है। उसी कड़ी में महाविद्यालय परिवार द्वारा भी 14 अगस्त को शहर के मुख्यमार्गों से आमजन जन को प्रेरित करने हेतु हर घर तिरंगा अभियान रैली का आयोजन किया जाएगा। साथ ही साथ महाविद्यालय परिसर में देशभक्ति से ओत-प्रोत एक विशालकाय भारत मां का मानचित्र की मानवीय श्रृंखला का भी प्रदर्शन किया जाएगा।*
Subscribe to my channel


