ब्रेकिंग न्यूज़महेंद्रगढ़हरियाणा
दा फैमिली वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा त्रिवेणी लगाई

सतनाली 20 जुलाई (सतीश कुमार)
सतनाली बांस एक माह के अंदर ही देश भर में करोड़ों पौधे लगाए गए हैं। और यह अभियान 140 करोड़ पेड़ लगाने के लक्ष्य की ओर आगे बढ़ रहा हैं। इस अभियान को आगे बढ़ाने के लिए श्री अत्तर सिंह प्रधान की अध्यक्षता में दा फैमिली वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा सैकड़ों पौधे लगाए गए इस अवसर पर जिला पार्षद बाबा वचनाई नाथ महाराज जी द्वारा ञिवेणी लगाकर प्राण वायु वन का शुभारंभ किया। इन्होंने कहा हैं कि पर्यावरण की सुरक्षा और समृद्धि के लिए प्रत्येक व्यक्ति को तैयार रहना चाहिए पीपल फॉर एनीमल प्रधान रमेश कुमार ने कहा हैं, कि प्राण वायु वन अभियान से जुड़ कर हमें प्रकृति के प्रति अपने फर्ज को भी पूरा करने की संतुष्टि मिल सकती हैं। मैं गांव के प्रत्येक व्यक्ति से हार्दिक अपील करता हूं कि वे इस पुनीत अभियान को सफल बनाने के लिए तत्परता से आगे आकर इसमें प्राणपण से सहयोग प्रदान करें। दा फैमिली वेलफेयर ट्रस्ट की चेयरपर्सन सविता चाहार ने युवा पीढ़ी से अपील करते हुए कहा कि वह अपने गांव में एक एक पेड़ लगाकर उनकी देखभाल करें ताकि स्वच्छ पर्यावरण का नारा सफल हो सकें। प्राण वायु वन के प्रोजेक्ट हेड श्री शक्तिपाल ने कहा गुरु पूर्णिमा के अवसर पर पेड़ लगाकर एक धार्मिक कार्य की शुरुआत कर रहे हैं। इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य व्यक्ति संदीप, अमित, कृष्ण मास्टर, मनोज पारिक मास्टर, अनिल और अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।