ब्रेकिंग न्यूज़महेंद्रगढ़हरियाणा

बाढ़ प्रबंधों को लेकर उपायुक्त नारनौल ने ली अधिकारियों की बैठक

*जन स्वास्थ्य विभाग के पास 35 पंप सेट, सिंचाई विभाग के 24 पंप सेट तैयार* *आपातकाल स्थिति में कंट्रोल रूम नंबर 01282-251209 पर करें फोन*

ब्यूरो चीफ सतीश कुमार महेंद्रगढ़ हरियाणा

 

*नारनौल टुडे न्यूज़

उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने आज लघु सचिवालय में बाढ़ प्रबंधों को लेकर अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने जिला में उपलब्ध मशीनरी व मानव संसाधनों की समीक्षा की। उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए की बारिश के सीजन के दौरान सभी अधिकारी 24 घंटे अलर्ट रहें। कहीं भी जल भराव की स्थिति हो तो तुरंत मौके पर जाकर स्थिति का मुआयना करें।

             *इस मौके पर जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जन स्वास्थ्य विभाग के पास जिला में 35 पंप सेट है। वही सीवर लाइन की सफाई के लिए दो जेट मशीन भी उपलब्ध है। सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिला महेंद्रगढ़ में सिंचाई विभाग के पास 24 पंप सेट है। इनमें से 10 पंप सेट बिजली के तथा 14 पंपसेट डीजल से चलने वाले हैं। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए की सभी मशीनरी तथा मानव संसाधनों का सही तरीके से उपयोग करते हुए जिला में जल भराव की स्थिति को रोकना है।*

             उपायुक्त ने बताया कि जिला स्तर पर एक कंट्रोल रूम भी बनाया गया है। कोई भी नागरिक 01282-251209 पर फोन करके जल भराव के बारे में जानकारी दे सकता है। लघु सचिवालय में प्रथम तल पर स्थित इस कंट्रोल रूम में 24 घंटे कर्मचारियों की तैनाती रहती है। इस बैठक में एडीसी दीपक बाबूलाल करवा, डीएफओ राजकुमार, डीएमसी महावीर प्रसाद, एसडीएम कनीना सुरेंद्र सिंह, एसडीएम डा जितेंद्र सिंह, एसडीएम नांगल चौधरी मयंक भारद्वाज, सीटीएम मंजीत सिंह तथा जिला राजस्व अधिकारी सुशील शर्मा के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे।

 

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Related Articles

Back to top button