ब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजनमहेंद्रगढ़हरियाणा

मनुमुक्त ट्रस्ट नारनौल ने किया जादूगर-सम्राट शंकर को सम्मानित

लुप्त होती जादू-कला को सरकारी संरक्षण जरूरी-जादूगर सम्राट शंकर

ब्यूरो चीफ सतीश कुमार महेंद्रगढ़ हरियाणा

 

*नारनौल टुडे न्यूज़*

मनुमुक्त ‘मानव’ मेमोरियल ट्रस्ट नारनौल द्वारा आज स्थानीय सैक्टर-1, पार्ट-2 स्थित अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक केंद्र मनुमुक्त भवन में आयोजित एक संक्षिप्त कार्यक्रम में विश्व-विख्यात जादूगर-सम्राट शंकर को, जादू के क्षेत्र में उनके विशिष्ट योगदान के दृष्टिगत, सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ट्रस्टी डॉ. कांता भारती, चीफ ट्रष्टी डॉ. रामनिवास ‘मानव’ और जिला समाज कल्याण अधिकारी अमित शर्मा ने अंगवस्त्र, स्मृति-चिह्न तथा सम्मान-पत्र भेंटकर उन्हें सम्मानित किया।

             *सम्मान के उपरांत अपने संबोधन में जादूगर शंकर ने कहा कि जादू भी एक महत्त्वपूर्ण कला है, जो धीरे-धीरे लुप्त होती जा रही है। अब कुछ गिने-चुने जादूगर ही देश में बचे हैं। यदि जादू को बचाने का प्रयास नहीं किया गया, तो सर्कस की भांति यह भी एक दिन समाप्त हो जाएगा। अतः इसके लिए सरकारी संरक्षण जरूरी है। जादू को बचाने के लिए स्वयं उन्होंने भी दिलशाद गार्डन, दिल्ली में स्कूल ऑफ म्यूजिक नाम से म्यूजिक एकेडमी स्थापित की है, जहां जादू का प्रशिक्षण दिया जाता है।*

              उल्लेखनीय है कि जादू को कला मानने वाले 74-वर्षीय जादूगर-सम्राट शंकर देश-विदेश में अब तक तीस हजार से अधिक शो कर चुके हैं, जिनमें से बीस हजार शो इन्होंने चैरिटी के लिए किये हैं। विश्व में जादू के सर्वाधिक शो करने के लिए शंकर का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी दर्ज हो चुका है।

       *इस अवसर पर ललिता मोदी (दिल्ली), संजय कुमार (पानीपत), पीयूष शर्मा, बलवान शर्मा, वेदप्रकाश, विक्रम सिंह (नारनौल) आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।*

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Related Articles

Back to top button