LIVE TVदेशब्रेकिंग न्यूज़महेंद्रगढ़विश्वशिक्षास्वास्थ्यहरियाणा

नशा समाज को दीमक की तरह खोखला कर रहा है- रोहताश सिंह रंगा

कैंप में लगभग 70 लोगों ने लिया भाग

ब्यूरो चीफ सतीश कुमार महेंद्रगढ़ हरियाणा

 

*नारनौल टुडे न्यूज़*

उपायुक्त एवं जिला बाल कल्याण परिषद की अध्यक्षा मोनिका गुप्ता के मार्गदर्शन में नशा मुक्ति केन्द्र की ओर से नशा मुक्त भारत अभियान के तहत 26 जून तक चलाए जा रहे अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति एवं अवैध व्यापार रोकथाम दिवस के साप्ताहिक कार्यक्रम की कड़ी में आज नशा मुक्त समाज तथा समाज के लोगों में जागरूकता का प्रसार करने के लिए हुडिना रामपुरा के शिव मंदिर में जागरूकता एवं मैडिकल शिविर का आयोजन किया। शिविर में लगभग 70 लोगों ने भाग लिया।

                *इस मौके पर नशा मुक्ति केन्द्र से परियोजना एनिदेशक रोहताश सिंह रंगा ने शिविर में उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि नशा समाज को दीमक की तरह खोखला कर रहा है। हर दिन इस दानव का सामना करना पड़ रहा है और दिन-प्रतिदिन यह अधिक विकराल रूप धारण करता जा रहा है। उन्होंने नशें को जड़ से समाप्त करने के लिए समाज के सभी वर्गों से सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि बच्चों का कर्तव्य बनता है कि वे इस लत् से बचपन से ही दूर रहें। नव युवकों को चाहिए की स्वरूप समाज के लिए नशें की दलदल से बचकर इस समाज की उन्नति के लिए आगे बढ़ना है जैसा संकल्प लेकर जीवन में सफल होना है। बुर्जुगों का भी यह कर्तव्य बनता है कि स्वयं को नशे की बुराई से दूर रखकर समाज को भी इस दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें।*

           उन्होंने कहा कि इस केन्द्र में नशे से पीड़ित व्यक्तियों को दाखिल करके उनका निशुल्क ईलाज किया जाता है नशे के आदि लोगों को इस केन्द्र का लाभ उठाना चाहिए। शिविर में 70 लोगों ने भाग लिया और 16 लोगों की नशे से पीड़ित के रूप में पहचान कर उन्हें निशुल्क दवाइयां व प्रचार सामग्री वितरित की।

              *इस अवसर पर परामर्शदाता जयपाल सिंह, समाजिक कार्यकर्ता नरेन्द्र कुमार व स्टाफ नर्स ममता रानी के अलावा सरपंच प्रतिनिधि चिरंजी लाल, धर्मवीर, हरि सिंह राकेश, कृष्ण, जय सिंह चौकीदार, राधेश्याम, रामचन्द्र, संत लाल व अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।*

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Related Articles

Back to top button