ब्रेकिंग न्यूज़महेंद्रगढ़हरियाणा

समाधान शिविरों में 100-100 वर्ग गज के प्लाट के आवेदन ना दें नागरिक- उपायुक्त नारनौल मोनिका गुप्ता

नागरिकों की समस्याओं का किया जा रहा है त्वरित समाधान

ब्यूरो चीफ सतीश कुमार महेंद्रगढ़ हरियाणा

 

*नारनौल टुडे न्यूज़*

  उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने कहा कि सरकार के निर्देश पर जिला व उपमंडल स्तर पर लगाए जा रहे समाधान शिवरों में आम नागरिकों की समस्याओं का समाधान त्वरित गति से किया जा रहा है। जिला प्रशासन का प्रयास है कि हर नागरिक की समस्या का कम से कम समय में समाधान किया जाए। उन्होंने आम नागरिकों से आह्वान किया है कि वे 100-100 वर्ग गज के प्लाट के संबंध में अभी कोई आवेदन लेकर समाधान शिवरों में ना आएं। उपायुक्त वीरवार को लघु सचिवालय में आयोजित समाधान शिविर में बोल रही थी।

           *उपायुक्त ने बताया कि समाधान शिविरों में अधिकतर नागरिक 100-100 वर्ग गज के प्लाट के लिए आवेदन दे रहे हैं। फिलहाल सरकार की ऐसी कोई स्कीम नहीं है। उन्होंने स्पष्ट किया कि पिछले दिनों लाभार्थियों को एक दशक से भी पहले आवंटित किए गए प्लाटों का कब्जा दिया गया था। नया आवेदन कोई भी नहीं लिया गया है। 100-100 वर्ग गज के प्लाट की कोई भी स्कीम फिलहाल नहीं चल रही है। उन्होंने कहा कि इन समाधान शिविरों में इस तरह का आवेदन लेकर ना आएं। इस तरह से उन लोगों का समय व पैसे दोनों की बर्बादी हो रही है।*

            उन्होंने बताया कि समाधान शिविरों में प्रोपर्टी आईडी, परिवार पहचान पत्र, भूमि पंजीकरण, स्थानीय निकाय से अनापत्ति प्रमाण पत्र, नगर पालिकाओं से नक्शे की स्वीकृति, समाज कल्याण विभाग की विभिन्न पेंशन, राशन कार्ड एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली, अपराध से संबंधित शिकायतों, बिजली, सिंचाई, जनस्वास्थ्य से संबंधित शिकायतों की सुनवाई की जा रही है।

                *इस अवसर पर डीएमसी महावीर प्रसाद, एसडीएम डा जितेंद्र सिंह, नगराधीश मंजीत सिंह, बीजेपी के जिला प्रधान दयाराम यादव तथा अन्य विभागों के अधिकारी व ग्रीवेंस कमेटी के सदस्य मौजूद रहे।*

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Related Articles

Back to top button