ब्रेकिंग न्यूज़महेंद्रगढ़स्वास्थ्यहरियाणा

आने वाले मौसम में मच्छर जनित बीमारियों से सावधान रहने की जरूरत-मोनिका गुप्ता उपायुक्त नारनौल

ब्यूरो चीफ सतीश कुमार महेंद्रगढ़

 

*नारनौल टुडे न्यूज़*

*जिला स्तरीय मलेरिया समिति की बैठक आयोजित, सभी नागरिक सप्ताह में एक दिन ड्राई डे के रूप में मनाए*

*कूलर, टायर, फूलदान, पशु व पक्षियों के पानी के बर्तनों को करें साफ*

                  आने वाले मौसम में मच्छर जनित बीमारियों से सावधान रहने की जरूरत है। ऐसे में जिला के सभी नागरिक सप्ताह में एक दिन ड्राई डे के रूप में मनाए। इस दिन नागरिक अपने कुलर, टायर, फूलदान, पशु व पक्षियों के पानी के बर्तनों को साफ करें। उपायुक्त नारनौल मोनिका गुप्ता ने आज लघु सचिवालय में अधिकारियों की जिला स्तरीय मलेरिया समिति की बैठक के दौरान आमजन से ये आह्वान किया।

             *उपायुक्त ने कहा कि जिला में अब तक 97 जोहड़ों में गम्बुज़िया मछली डाली जा चुकी हैं। जिला में कुल 300 जोहड़ों में गम्बुज़िया मछली डाली जाएंगी। उन्होंने डीडीपीओ को जल्द से जल्द सीएमओं को जोहड़ों की लिस्ट उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने आईएमए को निर्देश दिए कि सरकार द्वारा जो जांच की राशि निर्धारित की गई है उससे ज्यादा फीस ना लें। शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्कूल खुलने के बाद जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों को जागरूक करें।*

         बैठक में सिविल सर्जन डा. रमेश चंद्र आर्य ने बताया कि तेज बुखार, सर्दी व कंपन, सिर दर्द तथा उल्टी लगना मलेरिया के मुख्य लक्षण हैं। बुखार होने पर नागरिक तुरंत अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर खून की जांच करवाएं। मलेरिया की जांच व उपचार ग्राम स्तर तक सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर मुफ्त उपलब्ध हैं। इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य कर्मचारी घर-घर जाकर मलेरिया की जांच करते हैं। उन्होंने कहा कि मलेरिया पाए जाने पर 14 दिन का पूर्ण उपचार कराएं।

             *इस अवसर पर सिविल सर्जन डा. रमेश चंद्र आर्य, डीडीपीओ हरि प्रकाश बंसल के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।*

 

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Related Articles

Back to top button