*अधिवक्ता चैम्बर्स सोसाइटी चुनाव 16 नवंबर को, सभी तैयारियाँ पूरी*

सत्यवीर जी क्राइम रिपोर्टर नारनौल
दि नारनौल एडवोकेट्स चैम्बर्स एवं हाऊसिंग सोसाइटी के त्रिवार्षिक चुनाव 16 नवम्बर को होंगे। मतदान प्रातः 9 बजे से सायं 4 बजे तक होगा। चुनाव अधिकारी यशवंत यादव एडवोकेट ने जानकारी देते हुए बताया कि इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि मतदान के तुरंत बाद मतगणना करके शाम को ही परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।
अधिवक्ताओं के चैम्बर्स का प्रबंधन करने वाली इस सोसाइटी के प्रधान पद के लिए 3 प्रत्याशी यशवीर सिंह ढिल्लों एडवोकेट, प्रेमचंद गुप्ता एडवोकेट एवं सुधीर कुमार यादव एडवोकेट के बीच मुकाबला है। उन्होंने बताया की उप-प्रधान पद के लिए 2 प्रत्याशियों विजय सैनी एडवोकेट व ध्यान सिंह एडवोकेट, सचिव पद के लिए 2 प्रत्याशियों जय किशन यादव एडवोकेट एवं साकेत मुक्कड़ एडवोकेट तथा कोषाध्यक्ष पद के लिए रामगोपाल अग्रवाल व विनय यादव चुनावी मैदान में है।
गौरतलब है कि एडवोकेट्स चैम्बर्स सोसाइटी के चुनाव आगामी 16 नवंबर 2022 बुधवार को प्रातः 9 बजे से सायं 4 बजे तक है, जिसमें 302 अधिवक्ता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
Subscribe to my channel


