
रिपोर्टर अंकित तिवारी कानपुर
बदलापुर विधानसभा की देवतुल्य जनता की जनाकांक्षाओं को पूर्ण करने के क्रम में बदलापुर खुर्द में पीली नदी पर स्थित चकरियहवा घाट पर नव निर्मित पुल का निरीक्षण किया, क्षेत्र की जनता की बहुप्रतीक्षित मांग को पूर्ण करते हुए इस पुल का निर्माण कार्य पूर्ण कर दिया गया हैं जल्द ही पहुंच मार्ग को पिच बनाने का कार्य पूर्ण करके इस पुल का लोकार्पण कर दिया जाएगा।
इस पुल का निर्माण 6 करोड़ 72 लाख की लागत से किया गया, इस पुल के निर्माण हो जाने से क्षेत्र के कम से कम 40 गांवो के जनता को सुगम आवागमन में सुविधा प्राप्त होगी।
निरीक्षण के दौरान पुल से गुजर रहे क्षेत्रवासियों और राहगीरों के चेहरे पर खुशियां देखकर मन को बेहद सुखद संतुष्टि हुई।

उत्तर प्रदेश सरकार और माननीय उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जी का हृदय से आभार….
Subscribe to my channel


