LIVE TVअपराधब्रेकिंग न्यूज़
पाली। क्षेत्र के भाहपुर गांव में बुधवार रात दीवार फांदकर घर मे घुसे चोरों ने जेवर नगदी पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

हरदोई ब्यूरो चीफ अजय कुमार
पाली। क्षेत्र के भाहपुर गांव में बुधवार रात दीवार फांदकर घर मे घुसे चोरों ने जेवर नगदी पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
पाली हरदोई पाली थाना क्षेत्र के भाहपुर गांव निवासी गीता ने बताया कि उसके पति रक्षपाल ट्रक ड्राइवर है, वह घर पर बच्चो के साथ अकेली रहती है। बुधवार रात वह बच्चों के साथ बरामदे में सो रही थी। रात करीब बारह बजे चोर दीवार फांद कर घर के अंदर घुस आए और बक्से के अंदर रखे संदूक को खंगाल कर 70,000 हजार रुपये की नगदी, चांदी की कंधनी, पायल, चांदी की पाजेब, एक सोने की नथनी, एक जोड़ी कुंडल आदि चोरी कर फरार हो गए। सुबह जागने पर पीड़िता ने थाने पहुँच कर तहरीर दी। थानाध्यक्ष सुनील दत्त कौल ने बताया कि घटना संज्ञान में है, पुलिस घटना की जांच कर रही है।

Subscribe to my channel


