ब्रेकिंग न्यूज़महेंद्रगढ़राजनीतिहरियाणा
कांग्रेस की सरकार बनने पर बेरोजगारी जैसे अहम मुद्दों पर ध्यान दिया जाएगा :- दिनेश कुमार

ब्यूरो चीफ सतीश कुमार महेंद्रगढ़ हरियाणा
कांग्रेस की सरकार बनने पर बेरोजगारी जैसे अहम मुद्दों पर ध्यान दिया जाएगा :- दिनेश कुमार
कांग्रेसी नेता दिनेश शर्मा उर्फ पालाराम ने हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत ग्राम मंडलाना व खासपुर में जनसंपर्क कर ग्रामीणों को पार्टी की नीतियों से अवगत करवाया।।
उन्होंने कहा की कांग्रेस सरकार आने पर हिमाचल और छत्तीसगढ़ की तर्ज पर पुरानी पेंशन योजना लागू की जाएगी। सरकार बनने पर युवाओं को रोजगार के अधिक से अधिक अवसर दिए जाएंगे व खाली पड़े सभी सरकारी पदों को भरा जाएगा। 300 यूनिट तक बिजली का बिल माफ किया जाएगा। शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। कांग्रेस राज के दौरान बनाई गई पुरानी खेल नीति को दोबारा लागू किया जाएगा।।
उन्होंने बताया कि नगर परिषद द्वारा पी.पी.पी अर्थात परिवार पहचान पत्र और प्रॉपर्टी आईडी जो धांधली हुई है 9 साल में नगर परिषद में उनके ऊपर भी कोई गौर नहीं किया गया है,यदि हरियाणा में कांग्रेस सरकार आती है तो इस प्रॉपर्टी आईडी से सभी प्रदेशवासियों को छूट मिलेगी। जनसंपर्क के दौरान उनके साथ अनेकों बुजुर्ग कांग्रेसी मौजूद थे।।