निमेड़ा से नया गांव जाने वाला सड़क मार्ग हुआ गड्ढों में तब्दील सड़क पर भरा गड्ढों में पानी व कीचड़
निमेड़ा से नयागांव जाने वाली सड़क मार्ग पर रास्ते में भरा कीचड़ ,गंदे पानी से आमजन परेशान

न्यूज़ फागी: लोकेशन- निमेड़ा
रिपोर्ट -दिनेश कुमार शर्मा
फागी उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत निमेड़ा से नयागांव जाने वाले रास्ते में बारिश का पानी भरा रहने व कीचड़ फैलने से ग्रामीणों का पैदल रास्ते से निकलना मुश्किल हो रहा है। ग्रामीण रामअवतार सैनी व लल्लू खां ने बताया कि पहले सड़क बनी हुई थी जो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होकर गड्ढों में तब्दील हो चुकी। गांव के मुख्य रास्ते में बारिश का गंदा पानी जमा हो गया है! पानी की निकासी नहीं होने से महीनों तक पानी जमा होने से कीचड़ व गंदे पानी से लोगों को अपने ग्राम पंचायत के कामकाज के लिए व बच्चों को स्कूल पढ़ने आने जाने के लिए इस कीचड़ व पानी से होकर गुजरना पड़ता है बीमारियों का खतरा भी बढ़ता जा रहा है। रास्ते के हालात ऐसे बने हुए हैं कि लोगों को पैदल रास्ता पार करने में भी सांसे फूल जाती है। और फिसलकर जख्मी होने का डर बना रहता है। रास्ते से मवेशियों को जंगल में चराने के लिए अधिकतर इसी रास्ते से होकर जाना पड़ता है। ग्रामीणों ने बताया कि हमारे नन्हे मुन्ने बच्चे स्कूल जाने में भी बहुत दिक्कत होती है कई बार तो इन गड्ढों में गिरकर चोटिल भी हो चुके हैं जो ट्रेक्टर में बैठाकर स्कूल में छोड़ने में मजबूर हो रहे हैं। ग्रामीणों ने कहा कि अभी बारिश का दौर शुरू ही हुआ है। और रास्तों के हालात ऐसे हो गए तो आने वाले दिनों में और भी बदतर स्थिति हो जाएगी। हमने इसकी शिकायत ग्राम पंचायत सरपंच व विधायक बाबूलाल नागर को कई बार लिखित में अवगत करवा चुके हैं लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है कोई प्रशासनिक अधिकारी ध्यान नहीं दे रहा ग्रामीणों का कहना है कि जल्दी से जल्दी सड़क मार्ग के गड्ढों को सही नहीं करवाया गया तो हम पंचायत समिति के सामने बैठकर धरना प्रदर्शन करेंगे व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी देंगे!

Subscribe to my channel


