
* जनपद खीरी दिनांक 21.06.2023*
आज दिनांक 21.06.2023 को “अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस” के अवसर पर नवीन मण्डी स्थल खीरी में योग शिविर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस मौके पर मा0 लोक सभा सांसद केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री, भारत सरकार, श्री अजय कुमार मिश्र; सदर विधायक लखीमपुर, श्री योगेश कुमार वर्मा; जिलाधिकारी खीरी, श्री महेंद्र बहादुर सिंह; पुलिस अधीक्षक खीरी, श्री गणेश प्रसाद साहा, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिला मजिस्ट्रेट व अपर पुलिस अधीक्षक खीरी सहित रिजर्व पुलिस लाईन्स तथा पुलिस कार्यालय के समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण, पुलिस परिवारीजन तथा बड़ी संख्या में आमजनता ने प्रतिभाग किया। योग शिविर के दौरान योग प्रशिक्षक द्वारा उपस्थित समस्त व्यक्तियों को योग के प्रति जागरुक करते हुए योगाभ्यास कराया गया। इस दौरान योग प्रशिक्षक द्वारा मानव जीवन में योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए नियमित रुप से योगाभ्यास करने हेतु प्रेरित किया गया। योग शिविर में पुलिसकर्मियों को शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रखने के लिए योगाभ्यास कराया गया तथा बताया गया कि योग द्वारा न सिर्फ बीमारियों का उपचार किया जाता है, परंतु इसे अपनाकर कई शारीरिक और मानसिक कमियों को भी दूर किया जा सकता है। स्वस्थ रहने के लिए नियमित रूप से योग को जीवन में अपनाना जरूरी है तथा तन और मन दोनों को सेहतमंद बनाए रखने के लिए नियमित रूप से दिनचर्या में योगासनों को शामिल करके लाभ प्राप्त किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त रिजर्व पुलिस लाईन्स खीरी एवं जनपदीय पुलिस के समस्त थानों/चौकी तथा पुलिस कार्यालयों पर भी योग शिविर/कार्यशाला का आयोजन कर योगाभ्यास किया गया।

Subscribe to my channel


