अवैध तरीके से चल रहा मेडिकल स्टोर बिना डिग्री के खुलेआम कर रहा प्रैक्टिस

हरदोई से अजय कुमार की रिपोर्ट
*मल्लावां/हरदोई* आपको बताते चलें कि मल्लावां क्षेत्र के गांव रहीमपुर लोनारी में पाल मेडिकल स्टोर है जो की पूरी तरह से अवैध है ना ही मेडिकल स्टोर की कोई लाइसेंस है ना ही कोई मरीजों को दवा देने का नॉलेज है न ही कोई डिग्री है खुलेआम कर रहा है दवाओं की बिक्री झोलाछाप डॉक्टर राहुल पाल अभी थोड़े दिन पहले गांव के एक मरीज की बीपी हाई थी और मेडिकल संचालक ने बोतल चढ़ा दी जिससे उसकी हालत और गंभीर हो गई घरवालों ने उसको हरदोई के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया 3 दिन इलाज चलने के बाद उसकी मृत्यु हो गई इस मामले को गांव वालों की सहमत से दबा दिया गया मेडिकल स्टोर संचालक राहुल पाल अब और बेधड़क हो गया है और कहता है कि हमारा कोई कुछ नही उखाड़ सकता जिसे जो भी करना है वो कर ले जाके हम तो ऐसे ही चलाएंगे पैसे के दम पर कुछ भी कर सकता हूं सब निपट जाएगा