भाजपा मंडल अध्यक्ष नरेंद्र पांडे की गाड़ी रोक कर मारने की दिया धमकी

राणा प्रताप राय
ब्यूरो चीफ
संत कबीर नगर
जनपद संत कबीर नगर के धनघटा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत हैसर मंडल अध्यक्ष की गाड़ी रोक कर कुछ अराजक तत्वों द्वारा गाली गुप्ता दिया गया। तथा मार कर हाथ पैर तोड़ने की धमकी दिया गया। जिस के संबंध में मंडल अध्यक्ष नरेंद्र पांडे द्वारा अराजक तत्वों के खिलाफ थाना अध्यक्ष केडी सिंह को तहरीर दिया गया है।

थाना प्रभारी को तहरीर देते मंडल अध्यक्ष नरेंद्र पांडे
भाजपा मंडल अध्यक्ष नरेंद्र पांडे सुबह करीब 9:30 बजे चार पहिया वाहन से जिगीना मदरहीया मार्ग पर जा रहे थे। तभी सामने से तीन से चार लग्जरी गाड़ियों का काफिला आ गया। इसके बाद मंडल अध्यक्ष अपनी गाड़ी को सड़क के किनारे खड़ा कर दिए। उसके बाद उन लग्जरी वाहनों में से क्षेत्रीय विधायक गणेश चौहान, संजय बहादुर सिंह राठौर, शिवेंद्र पाठक सहित दर्जन भर लोग मंडल अध्यक्ष की गाड़ी को घेर लिया। इसके बाद मंडल अध्यक्ष को गाली गुप्ता देकर गाड़ी से बाहर निकलने के लिए धमकी दिया जाने लगा। मंडल अध्यक्ष द्वारा दिए गए तहरीर में या लिखा गया है कि हमारे ऊपर हमला करवाने के लिए क्षेत्रीय विधायक अपने सहयोगियों द्वारा ऐसा किया गया है। जिस के संबंध में मंडल अध्यक्ष द्वारा विधायक गणेश चौहान सहित दर्जनभर लोगों के नाम से धनघटा थाने पर तहरीर दिया गया है। इस संबंध में पूछे जाने पर थाना प्रभारी केडी सिंह ने बताया कि मंडल अध्यक्ष द्वारा तहरीर मिली है। उसकी जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
Subscribe to my channel


