खेलब्रेकिंग न्यूज़भिवाड़ीराजस्थान

गणतंत्र दिवस के मौके पर भिवाड़ी स्पोर्ट्स क्लब ने क्रिकेट खिलाड़ियों को किया सम्मानित

भिवाड़ी की बेटियां आरुषि पांडे और भूमिका शर्मा का जोरदार सम्मान* *भिवाड़ी से हिमांशु तिवारी और मानव कृष्णा रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट में सिलेक्शन में भिवाड़ी में खुशी का माहौल

संवाददाता दीपक शर्मा

 

गणतंत्र दिवस के मौके पर आज भिवाड़ी स्पोर्ट्स क्लब के सदस्यों द्वारा एस एस अकैडमी, डीसीए अकैडमी की ग्राउंड पर भिवाड़ी की बेटियां आरुषि पांडे पुत्री के के पांडे और भूमिका शर्मा पुत्री जगमोहन शर्मा को नेशनल क्रिकेट खेलने का मौका मिला, हाल ही में आरुषि पांडे राजस्थान की अंडर 15 क्रिकेट टीम का हिस्सा रही और भूमिका शर्मा हरियाणा अंडर 15 का हिस्सा रही इसके साथ-साथ उनके मुख्य कोच अरविंद यादव एवं प्रियतोष पीके, सोनू स्काई यादव, विजय शर्मा को भी सम्मानित किया गया! आज के खिलाड़ियों के सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि भिवाड़ी में क्रिकेट की क्रांति लाने वाले भिवाड़ी स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष दिनेश बेदी ने झंडा रोहन के साथ-साथ खिलाड़ियों को ग्राउंड पर सम्मानित किया, इस सम्मेलन के दौरान मुख्य कोच अरविंद यादव ने बताया कि दोनों बच्चियों ने अकादमी में आकर बहुत अच्छे तरीके से उन्होंने मेहनत की इसके अलावा उनके दोनों के माता-पिता ने भी बहुत साथ दिया और हमारा प्रयास है कि भिवाड़ी में ज्यादा से ज्यादा बच्चे क्रिकेट में अपना नाम कमाए और भिवाड़ी का नाम भी रोशन करें अपने भाषण के दौरान मुख्य अतिथि दिनेश बेदी ने बताया कि एस एस क्रिकेट अकादमी, डीसीए अकैडमी भिवाड़ी के क्रिकेट खिलाड़ियों के ऊपर मेहनत कर रही है और उन के खिलाड़ी हिमांशु तिवारी पुत्र संजय तिवारी को रणजी ट्रॉफी की बिहार टीम में सिलेक्ट किया गया है, मानव कृष्णा पुत्र उन्नी कृष्णन रणजी ट्रॉफी केरल टीम में सिलेक्ट किया गया है माधव कृष्णा पुत्र उन्नी कृष्णन अंडर-19 कूच बिहार और वीनू माकंट टूर्नामेंट में खेल रहे हैं उनको बहुत-बहुत बधाई देता हूं और जब यह सभी खिलाड़ी खेल कर वापस जब भी भिवाड़ी आएंगे आएंगे तो इन्हें भी ग्राउंड पर भिवाड़ी स्पोर्ट्स क्लब की ओर से सम्मानित किया जाएगा हमें खुशी है कि हमारे भिवाड़ी के बच्चे भिवाड़ी का नाम रोशन कर रहे हैं इसी मकसद से भिवाड़ी स्पोर्ट्स क्लब ने भिवाड़ी में क्रिकेट के लिए प्रयास किया था हम उस पर सफल हो रहे हैं और हमें इस बात की हमें खुशी है इस खुशी में भिवाड़ी स्पोर्ट्स क्लब और एस एस अकादमी और डीसीए अकैडमी की ओर से सभी बच्चों में मिठाई बांटी गई और गणतंत्र दिवस के मौके पर भिवाड़ी स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष मुख्य अतिथि दिनेश बेदी ने और नेशनल लेवल पर खेल कर आई बच्चियों का सम्मान किया और उन्हें हार पहना कर ट्राफियां भेंट की, इस मौके पर भिवाड़ी स्पोर्ट्स क्लब की टीम का एक मैच भी करवाया गया जिसमें विनीत मित्तल नाबाद शतक की बदौलत भिवाड़ी स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब की टीम ने मैच जीत लिया! इस मौके पर मुख्य अतिथि दिनेश बेदी मुख्य कोच अरविंद यादव, प्रियतोष पीके, सोनू स्काई यादव, विजय शर्मा, अंकित शर्मा, के के पांडे, जगमोहन शर्मा, संजय तिवारी उन्नी कृष्णन, कुलदीप सैनी, मानव कंबोज, जितेंद्र सिंह अंकित सिंह, मनीष मुकुल, प्रशांत गौड़, नवीन कपूर, पुष्पेंद्र यादव, साहिल रहेजा, ललित तिवारी, मोहित पचौरी, धर्मेंद्र धर्मी, गौरव कुमार, विनीत मित्तल, नीरज सहित के खिलाड़ी और गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे

Viyasmani Tripaathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button