उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़लखीमपुर खीरी
खीरी पुलिस लाइन में गणतंत्र दिवस परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल, एसपी संकल्प शर्मा ने किया निरीक्षण

रिपोर्ट: डॉ. संजय कुमार पांडेय (स्टेट हेड, उत्तर प्रदेश)
मोबाइल: 7376326175

लखीमपुर खीरी। आगामी 77वें गणतंत्र दिवस 2026 के अवसर पर पुलिस लाइन खीरी में आयोजित होने वाले भव्य रैतिक परेड समारोह की तैयारियों को लेकर आज दिनांक 24 जनवरी 2026 को पुलिस अधीक्षक खीरी श्री संकल्प शर्मा द्वारा फुल ड्रेस रिहर्सल का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय ने परेड में शामिल पुरुष एवं महिला पुलिसकर्मियों की टोलियों, ड्रिल, मार्च-पास्ट, ड्रेस एवं वेशभूषा का बारीकी से अवलोकन किया। साथ ही आपात सेवा यूपी-112 की दो पहिया व चार पहिया पीआरवी वाहन, स्वान दल, दंगा नियंत्रण वाहन, फायर सर्विस तथा स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा की जा रही रिहर्सल परेड का भी निरीक्षण किया गया।
पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा ध्वजारोहण कर परेड का पूर्वाभ्यास कराया गया और परेड की प्रत्येक गतिविधि को गंभीरता से परखा गया। उन्होंने परेड को और अधिक सुसंगठित, आकर्षक एवं अनुशासित बनाने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इसके साथ ही प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन खीरी को निर्देशित किया गया कि कार्यक्रम से संबंधित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय से पूर्ण कराई जाएं।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी, सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी सदर, प्रतिसार निरीक्षक खीरी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
जनपद खीरी पुलिस द्वारा 77वां गणतंत्र दिवस समारोह गरिमामय, सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने के लिए पूरी तरह से तैयारियां की जा रही हैं।

Subscribe to my channel


