देशधर्मपन्नाब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेश
चौमुख नाथ मंदिर सलेहा में बसंत पंचमी के पावन पर्व पर आध्यात्मिक चरित्र निर्माण प्रदर्शनी लगाई गई

लोकेशन=सलेहा।मध्य प्रदेश पन्ना
संवाददाता=सुधीर अग्रवाल
*चौमुख नाथ मंदिर सलेहा में बसंत पंचमी के पावन पर्व पर आध्यात्मिक चरित्र निर्माण प्रदर्शनी लगाई गई*
सकारात्मक चिंतन से जीवन में सदा लाये बाहर,,बहन जी
मेले में लगाई चरित्र निर्माण आध्यात्मिक प्रदर्शनी, ब्रह्मा कुमारीज
वाणी को वीणा बनाएं वाण नहीं बहन जी
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय पन्ना की ओर से चौमुख नाथ मंदिर सलेहा में बसंत पंचमी के पावन पर्व पर आध्यात्मिक चरित्र निर्माण प्रदर्शनी लगाई गई
बहन जी ने सभी को बसंत पंचमी का आध्यात्मिक रहस्य बताते हुए कहा की मां सरस्वती से हमें प्रेरणा लेनी है उनके समान निर्मल पवित्र शुद्ध मन रखना है जब मन शुद्ध पवित्र होता है तो हमारे पास लक्ष्मी स्वत:आती है इस दिन पीले रंग का विशेष महत्व पीला रंग समृद्धि सफलता और खुशी का प्रतीक है आगे आपने कहा कि हमें मां सरस्वती से प्रेरणा लेनी है अपने मन वचन कर्म से पवित्र रहना है जब हमारे जीवन में पवित्रता आती है तो जीवन सुख शांति से भरपूर हो जाता है,
मां सरस्वती को वीणा वादिनी भी कहा जाता है वीणा तो सभी को बजाना नहीं आती है परंतु एक वीणा हम सभी के पास है वह है हमारा मुख तो हमें इससे सदा सुखदाई बोल ही बोले हंस के समान पवित्र सकारात्मक विचार ही धारण करें अगर हम अपना जीवन सकारात्मक विचारों से भर लेंगे तो हमारे जीवन में सदा बहार रहेगी और हम सदा खुशहाल रहेंगे
साथ में सभी को चित्रों के माध्यम से व्यसनो के बारे में भी समझाया सभी को नशा छोड़ने की प्रतिज्ञा कराई नशे से होने वाले नुकसान समझाएं गई एवं कैसे उनसे छुटकारा पाया जा सके इसके लिए विशेष ध्यान पर जोर दिया सभी ग्राम वासियों ने खुशी-खुशी बुराई एवं नशा छोड़ने की प्रतिज्ञा

Subscribe to my channel


