उत्तर प्रदेशबस्तीब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

बसपा के कार्यकर्ता समीक्षा बैठक में बूथ स्तर के मजबूती पर जोर

बस्ती से वेदान्त सिंह

 

बस्ती (वेदांत टाइम्स/बस्ती टाइम्स 24 न्यूज)। बहुजन समाज पार्टी का जनपद स्तरीय कार्यकर्ता समीक्षा बैठक बुधवार को प्रेस क्लब सभागार में सम्पन्न हुई। बसपा जिलाध्यक्ष जयहिन्द गौतम ने बताया कि कार्यकर्ता बैठक में बूथ स्तर की तैयारियांेे, एसआईआर आदि पर गहन विचार विमर्श किया गया।

 कार्यकर्ता समीक्षा बैठक को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुये पूर्व सांसद और मुख्य मण्डल प्रभारी गोरखपुर- बस्ती, आजमगढ मण्डल घनश्याम चन्द्र खरवार ने कहा कि बूथ और सेक्टरों को मजबूत कर बसपा आगामी 2027 के विधानसभा चुनाव में जमीनी कार्यकर्ताओं के बूते मजबूत सरकार बनायेगी। कहा कि कार्यकर्ता अभी से चुनाव की तैयारियों में जुट जाय और मतदाता सूची की गहन समीक्षा कर खामियों को दूर करायें।

समीक्षा बैठक को सम्बोधित करते हुये विशिष्ट अतिथि मुख्य मण्डल प्रभारी बस्ती मण्डल धर्मदेव प्रियदर्शी कहा कि बूथ और सेक्टरों को जमीनी धरातल पर मजबूत करने से ही राजनीतिक लक्ष्य हासिल होंगे। अध्यक्षता करते हुये कल्पनाथ बाबू ने कहा कि जनपद के सभी पांचांे विधानसभा क्षेत्रों में बूथ और सेक्टरों का गठन करने के साथ ही उसे मजबूत बनाये जाने की दिशा में जुट जाने की जरूरत है। इन्ही समर्पित जमीनी कार्यकर्ताओं के बूते बसपा सूबे में सरकार बनायेगी।

बैठक मंें मुख्य रूप से के.के. गौतम, संजय धूसिया, सुरेश चौहान, सीताराम शास्त्री, राजेन्द्र कुमार गौतम, आशुतोष सिंह, दीपक कुमार, अलीम अहमद, भवानीभीख, विष्णु आनन्द, महेन्द्र कुमार, प्रमोद कुमार, रंजीत कुमार गौतम, रामकरन गौतम, अतर सिंह गौतम, अनुराग गौतम, प्रिन्स कुमार निगम, राना अम्बेडकर, महेन्द्र कुमार, राम सरोज, राजेश राव, देशराज गौतम, राजू राव, प्रदीप कुमार गौतम, भूपेन्द्र कुमार, के.पी. राठौर, सुभाष गौतम, के.सी. मौर्य, यशवन्त निगम, अशफाक अहमद, शैलेन्द्र कुमार, अनूप कुमार, रामकेश राना, जमील अहमद, आदित्य राना, आर.डी. प्रेमी, जे.पी. गौतम, दिलीप एडवोकेट, जब्बार अली, डा. निसार, राहुल गौतम, डा.राम जियावन, रामदास, पवन कुमार, सत्य प्रकाश, उमाशंकर राव, बब्लू पाल, दीपलाल भारती के साथ ही बसपा के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Vedant Singh

Vedant Singh S/O Dr. Naveen Singh Mo. Belwadandi Po. Gandhi Nagar Basti Pin . 272001 Mob 8400883291 BG . O Positive vsvedant12345@gmail.com

Vedant Singh

Vedant Singh S/O Dr. Naveen Singh Mo. Belwadandi Po. Gandhi Nagar Basti Pin . 272001 Mob 8400883291 BG . O Positive vsvedant12345@gmail.com

Related Articles

Back to top button