LIVE TVअपराधउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़लखीमपुर खीरी

मोहम्मदी पुलिस का बड़ा खुलासा: 6 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद, 2 शातिर चोर गिरफ्तार

 

रिपोर्ट:डॉ. संजय कुमार पांडेय,स्टेट हेड, उत्तर प्रदेश

 मोबाइल: 7376326175

खीरी | 19 जनवरी 2026

जनपद खीरी में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना मोहम्मदी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने विभिन्न चोरी के मामलों का सफल अनावरण करते हुए 6 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं और 2 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक खीरी श्री संकल्प शर्मा के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी मोहम्मदी के मार्गदर्शन में, प्रभारी निरीक्षक मोहम्मदी के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।

गिरफ्तार अभियुक्तों ने कूट रचित नंबर प्लेटों का इस्तेमाल कर चोरी की मोटरसाइकिलों की पहचान छिपाई थी और उन्हें बेचकर अवैध धन अर्जित करते थे।

👮‍♂️ गिरफ्तार अभियुक्त:

शैलेन्द्र कुमार उर्फ अन्ना पुत्र स्व. बाबूराम गौतम, निवासी बहादुरनगर, थाना भीरा, खीरी (उम्र 24 वर्ष)

राजेश कुमार पुत्र रामविलास लोनिया, निवासी मुरगहा, थाना मझगई, खीरी (उम्र 40 वर्ष)

🏍️ बरामद मोटरसाइकिलें:

पैशन प्रो – UK04R1753

पैशन प्रो – UP31BE3614

बजाज CT100 – UP27AF7462

बजाज प्लेटिना – UP31BL8165

बजाज प्लेटिना – DL5SCB9296

स्प्लेंडर प्रो – UP31AQ1682

⚖️ दर्ज धाराएं:

अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 303(2), 317(2), 317(4), 338, 336(3), 340(2) BNS के अंतर्गत कार्रवाई की गई है और उन्हें न्यायालय भेज दिया गया है।

पुलिस के अनुसार दोनों अभियुक्त आदतन अपराधी हैं और इनके खिलाफ पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं।

👥 गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:

श्री उमेशचन्द्र चौरसिया – प्रभारी निरीक्षक, मोहम्मदी

वरि.उ.नि. श्री रामलखन

उ.नि. श्री मुईन अहमद खां

उ.नि. श्री जान मोहम्मद

का. अवधेश कुमार

का. शिवम राणा

का. सुधीर कुमार

का. प्रदीप कुमार

का. सुनील कुमार

Viyasmani Tripaathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button