बालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान

जसोल में अणुव्रत कैलेंडर 2026 का वितरण, नशा न करने का दिलाया गया संकल्प

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग

 

जसोल | 19 जनवरी 2026

अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी के आह्वान पर अणुव्रत समिति जसोल द्वारा विभिन्न सरकारी एवं गैर-सरकारी कार्यालयों में वर्ष 2026 का अणुव्रत कैलेंडर सप्रेम भेंट कर नशा नहीं करने का संकल्प दिलाया जा रहा है तथा कार्यालयों में कैलेंडर लगाने का निवेदन किया जा रहा है।

इसी क्रम में सोमवार को अणुव्रत समिति जसोल के अध्यक्ष श्री महावीर चंद सालेचा, निवर्तमान अध्यक्ष श्री पारस मल गोलेछा, सदस्य श्री सुमेरमल गोठी एवं मंत्री श्री सफरूखान ने जसोल पुलिस थाना पहुंचकर थाना प्रभारी श्रीमती शारदा विश्नोई को अणुव्रत दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया। साथ ही उन्हें जीवन विज्ञान की पुस्तक एवं वर्ष 2026 का अणुव्रत कैलेंडर भेंट किया गया।

इस अवसर पर थाना प्रभारी श्रीमती शारदा विश्नोई ने अणुव्रत समिति का आभार व्यक्त करते हुए नशे के बढ़ते चलन और सड़क दुर्घटनाओं पर चिंता जताई तथा बताया कि सरकार इस विषय को लेकर गंभीर है। उन्होंने विभाग द्वारा लगाए गए जागरूकता बोर्ड की ओर भी ध्यान आकर्षित किया। अणुव्रत समिति की ओर से थाना परिसर में स्मोकिंग मुक्त क्षेत्र का बोर्ड लगाने तथा आगंतुकों के बैठने हेतु बेंचों की कमी पर भी सुझाव दिया गया।

इस अवसर पर पुलिस स्टाफ से श्री चंद्रपाल सिंह, श्री ओमप्रकाश, श्री रूपसिंह, श्री प्रकाश आदि उपस्थित रहे।

इसके अलावा अणुव्रत समिति ने बालोतरा अरबन बैंक, जसोल शाखा में शाखा प्रबंधक श्री उमेदा राम जी बनिया, श्री दीपाराम जी चौहान, श्री महेन्द्र जी निबार्क, श्री अरशद अहमद जी एवं श्री दयाराम जी लोहार का भी सम्मान किया। शाखा प्रबंधक श्री उमेदा राम जी को अणुव्रत दुपट्टा, जीवन विज्ञान की पुस्तक एवं वर्ष 2026 का अणुव्रत कैलेंडर भेंट कर नशा नहीं करने का संकल्प दिलाया गया।

इस अवसर पर अणुव्रत समिति के अध्यक्ष श्री महावीर चंद सालेचा, तेरापंथ सभा के कोषाध्यक्ष श्री बाबूलाल जी दोसी चोपड़ा, निवर्तमान अध्यक्ष श्री पारस मल गोलेछा एवं मंत्री श्री सफरूखान उपस्थित रहे।

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Related Articles

Back to top button