बालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
नव चयनित प्रतिभा का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग
नव चयनित प्रतिभा का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। अंबेडकर कॉलोनी जसोल के परिसर में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह के अंतर्गत रणजीत आश्रम बालोतरा के महामंडलेश्वर अमृत राम के पावन सानिध्य में आयोजित समारोह में नव चयनित जूनियर इंस्ट्रक्टर के पद पर ढलाराम पुत्र मोहनलाल सोलंकी का राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बालोतरा में कार्य ग्रहण करने पर महामंडलेश्वर ने आशीर्वाद प्रदान कर दुपट्टा पहनाकर एवं पुरस्कृत शिक्षक फोरम बालोतरा बाड़मेर के जिला अध्यक्ष सालगराम परिहार ने साफा पहनाकर स्वागत किया । कोऑपरेटिव मार्केटिंग सोसाइटी के डायरेक्टर बाबूलाल नामा, मोहनलाल बारूपाल, हंसराज बारूपाल, मोटाराम बोस, बंसी लाल जी सोलंकी, आनंदसोनी, भरत प्रजापत, पवन दमामी सहित गणमान्य लोगों ने मालाएं पहनाकर खुशी का इजहार किया। कनिष्ठ अनुदेशक की प्रतियोगी परीक्षा में प्रथम बार सफलता प्राप्त करने पर शिक्षित युवाओं के लिए कड़ी मेहनत करने का संदेश देते हुए ढलाराम सोलंकी ने कहा कि शिक्षित युवा निराश न होकर सतत प्रयास करें जिससे सफलता अर्जित हो सके। कार्यक्रम के अंत में मोहनलाल सोलंकी ने आगंतुक अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए महामंडलेश्वर से आशीर्वाद प्राप्त किया।

Subscribe to my channel


