ब्रेकिंग न्यूज़भिवाड़ीराजस्थान
भिवाड़ी में विप्र सेना जिला कार्यकारिणी का विस्तार, 25 पदाधिकारियों की हुई नियुक्ति

ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार शर्मा
भिवाड़ी।
विप्र सेना जिला खैरथल–तिजारा की जिला कार्यकारिणी के विस्तार को लेकर आज भिवाड़ी में जिला अध्यक्ष अशोक कौशिक की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में भिवाड़ी की यूआईटी (UIT) सेक्टर 1 से 9 तक के लिए कुल 25 नए पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई।
बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी दिनों में जिले की टीम का और अधिक विस्तार किया जाएगा तथा भिवाड़ी की सभी सोसाइटियों से भी जिला कार्यकारिणी सदस्यों की नियुक्ति की जाएगी, ताकि विप्र समाज को और अधिक संगठित एवं मजबूत किया जा सके।
कार्यक्रम के दौरान श्याम सुंदर शर्मा, भीमराज जोशी एवं सुशील शर्मा को जिला संरक्षक नियुक्त करते हुए उनका सम्मान किया गया। वहीं सुरेंद्र शर्मा, सोमदत्त शर्मा एवं सत्यनारायण झुकनाडिया को जिला संयोजक की जिम्मेदारी सौंपी गई।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष अशोक कौशिक ने संगठन की भावी योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला और विप्र समाज से एकजुट होकर संगठन की गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि जनवरी माह में 101 जिला कार्यकारिणी सदस्यों की नियुक्ति करने का लक्ष्य रखा गया है।
साथ ही जिले की सभी तहसीलों से संरक्षक एवं जिला कार्यकारिणी सदस्यों की नियुक्ति कर आगामी बैठक में उन्हें नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष सुनील भरद्वाज एवं कैलाश जोशी, कोषाध्यक्ष महिपाल शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी विनय पाण्डेय, जिला सचिव राघव शर्मा, विजय कौशिक, रतन शर्मा, आलोक द्विवेदी सहित बड़ी संख्या में विप्र समाज के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Subscribe to my channel


