उत्तर प्रदेशदेशबस्तीब्रेकिंग न्यूज़राजनीति
बसपा में सर्व समाज को लेकर आगे बढने की पूरी क्षमता -डा. सचिन श्रीवास्तव

बस्ती से वेदान्त सिंह
बस्ती (वेदांत टाइम्स/बस्ती टाइम्स 24 न्यूज)। डा. सचिन श्रीवास्तव ने समर्थको के साथ बसपा की सदस्यता ग्रहण करने के बाद कहा कि यदि पार्टी ने मौका दिया तो वे बस्ती सदर 310 से चुनाव मैंंदान में उतरेंगे। कहा कि उनका राजनीति में आने का मूल उद्देश्य समाज सेवा के माध्यम से विकास की गति को तेज करना है।
डा. सचिन ने कहा कि बसपा में सर्व समाज को लेकर आगे बढने की पूरी क्षमता है। पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री मायावती ने अपने पूर्व के कार्यकाल मंें विकास और परस्पर विश्वास की जो मिशाल कायम किया वह लोगों के जेहन में हैं। क्षेत्रीय नागरिक घृणा, नफरत की राजनीति से ऊब चुके हैं और बसपा की ओर बड़ी उम्मीद से देख रहे है। कहा कि सुश्री मायावती के साथ ही आकाश आनन्द जिस प्रकार से मुद्दों को उठा रहे हैं और स्वयं बहन जी ने अपने जन्म दिन पर जो संदेश दिया है उससे उत्साह बढा है। कहा कि जनहित के सवालों को लेकर उनका सकारात्मक प्रयास लगातार जारी है।

Subscribe to my channel


