धर्मबालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानस्वास्थ्य

मकर संक्रांति पर सिंघवी परिवार की सराहनीय सेवा, नाहटा चिकित्सालय में मरीजों को बांटे कंबल

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग

 

बालोतरा।

मकर संक्रांति के पावन अवसर पर सिंघवी परिवार द्वारा एक सराहनीय सेवा कार्य करते हुए राजकीय नाहटा चिकित्सालय में भर्ती मरीजों के लिए कंबल वितरित किए गए। इस सेवा कार्य से अस्पताल में उपचाररत मरीजों को ठंड से राहत मिली।

भारत जैन महामंडल के अध्यक्ष सीए ओमप्रकाश बांठिया ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर परिषद की पूर्व सभापति श्रीमती प्रभा किशोर सिंघवी की पहल पर सिंघवी परिवार के सौजन्य से यह सेवा कार्य किया गया। कंबल वितरण कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वांका राम तथा प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप कुमार ने इसे मरीजों के लिए अत्यंत उपयोगी और सराहनीय बताया।

इस अवसर पर नगर परिषद के पूर्व सभापति महेश बी. चौहान, समाजसेवी जवेरीलाल मेहता, दौलत राज सिंघवी, हीरालाल प्रजापति सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने सिंघवी परिवार के इस सेवा भाव की प्रशंसा करते हुए इसे समाज के लिए प्रेरणादायक बताया।

कार्यक्रम के अंत में अतिथियों ने कहा कि ऐसे सेवा कार्यों से समाज में सहयोग, संवेदना और मानवीय मूल्यों को मजबूती मिलती है।

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Related Articles

Back to top button