उत्तराखंडदेशधर्मब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिरूद्रपुर

ओमेक्स रिवेरा सोसाइटी में ओमेक्स पंजाबी मंच द्वारा धूमधाम से मनाया गया सांझी लोहड़ी कार्यक्रम

The Sanjhi Lohri program was celebrated with great enthusiasm by the Omaxe Punjabi Manch in the Omaxe Riviera society.

ब्यूरो रिपोर्ट… अनीता पाल

रुद्रपुर – ओमेक्स रिवेरा सोसाइटी में ओमेक्स पंजाबी मंच द्वारा सांझी लोहड़ी कार्यक्रम बहुत धूमधाम से मनाया गया। जिसका शुभारंभ मंच के डीपीएस स्कूल के प्रबंधक सुरजीत सिंह ग्रोवर, गुरु मां इंटरप्राइजेज के स्वामी अभिमन्यु ढींगरा, तलवार प्रोजेक्ट के स्वामी कमलजीत सिंह तलवार, सरपरस्त भारत भूषण चुघ,मंच के अध्यक्ष विशाल भुड्ढी, अधिवक्ता बरीत सिंह ने लोहड़ी प्रज्वलित कर किया ।

मंच के सरपरस्त भारत भूषण चुघ ने कहा कि देशभर में पंजाबी बहुल इलाकों में लोहड़ी का पर्व मनाया जाता है इसके अलावा अन्य स्थानों पर भी इसे विविध रूप से लोग मानते हैं। उन्होंने कहा की लोहड़ी का पर्व आपसी प्रेम और भाईचारे को बढ़ावा देता है। जिसमें सुख समृद्धि की कामना की जाती है। उन्होंने कहा की यह हर्षोल्लास का पर्व समाज को जोड़ता है जहां सभी वर्गों के लोग एकजुट होकर इस पर्व को मानते हैं।

चुघ ने कहा सांझी लोहडी का महत्व यही है कि सभी सदैव एक दूसरे के सुख-दुख के सहभागी बने और एक दूसरे का हमेशा साथ दें। इससे पूर्व सोसायटी में जागो निकली गई जिसमें सभी लोगों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। सांझी लोहड़ी में आफरीन बैंड के कलाकारों ने खूब धूम मचाई जिसका लोगों ने जमकर आनंद लिया। इस मौके पर पगड़ी स्टॉल, पंजाबी थीम स्टाल, फ्री वाई-फाई जॉन, पंजाबी ढाबा, सेल्फी सेंटर समेत म्यूजिक मस्ती का भी लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया। लोगों ने भांगड़ा गिद्दा भी जमकर किया और सभी को लोहड़ी की बधाईयां दी। इस अवसर पर सभी वर्गों के बुजुर्ग महिलाओं और पुरुषों को मंच की ओर से शाल और आकर सम्मानित किया गया। लोहड़ी मेले में शिक्षा, खेल व अन्य क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति करने वाले बच्चों को भी सम्मानित किया गया। इस दौरान डीपीएस स्कूल के अध्यक्ष सुरजीत सिंह ग्रोवर, गुरु मां इंटरप्राइजेज के अभिमन्यु ढींगरा, तलवार प्रोजेक्ट के कमलजीत सिंह तलवार, समेत अध्यक्ष विशाल भुड्ढी, जतिन छाबड़ा, गौरव ग्रोवर, गुरविंदर सिंह, रणजीत सिंह, संजीव अरोड़ा, सुशील जुनेजा, मोहित कक्कड़, संदीप विजन, जगजीत सिंह, सुमित साहनी, राजेश पुंशी ,राकेश जुनेजा, राजकुमार फुटेला ,सुरेंद्र सिंह ग्रोवर, चेतन भसीन, विजय गर्ग, विजय भूषण गर्ग ,अभिषेक अग्रवाल, दीपक सोनी ,ललित गोयल ,मोहनलाल, अमरीक सिंह समेत तमाम लोग मौजूद थे। मेले का संचालन गुरमीत सिंह वाही, सुरेंद्र सिंह रज्जी, प्रितपाल सिंह चौक, मनदीप सिंह नैनी, हरभजन सिंह, राजीव खन्ना, अमन अरोरा,आनंद सिंह नेगी, भारत सिंह दांगी, विनीत शर्मा, प्रदीप सांगवान, अजय मिश्रा, सोनू शर्मा और रवि सिडाना ने किया।

Anita Pal

Related Articles

Back to top button