लोहड़ी उत्सव मे पंजाबी गानों पर जमकर भांगड़ा करते नजर आये विधायक शिव अरोरा,विधायक ने हजारों की तादात मे आये रुद्रपुर वासियों का भव्य लोहड़ी उत्सव मे किया अभिनन्दन
MLA Shiv Arora was seen enthusiastically performing Bhangra to Punjabi songs at the Lohri festival. The MLA greeted the thousands of Rudrapur residents who had gathered for the grand Lohri celebration.

ब्यूरो रिपोर्ट… रामपाल सिंह धनगर
रद्रपुर। लोहड़ी उत्सव आयोजन समिति के तत्वाधान में रुद्रपुर विधायक शिव अरोड़ा के प्रेरणा व मार्गदर्शन से रुद्रपुर सिटी क्लब मे आयोजित लोहड़ी उत्सव कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमे मुख्यातिथि रुद्रपुर शिव अरोरा रहे।
जहाँ समाज हर वर्ग के लोग शामिल हुए और विधायक शिव अरोड़ा को मुलाकात कर लोहड़ी की शुभकामनाएं दी।
विधायक शिव अरोरा ने सभी का स्वागत सत्कार अभिनंदन किया।

विधायक शिव अरोरा बोले रुद्रपुर जो मिनी पंजाब कहा जाता है जहां सभी समाज आपसे मे प्रेम के साथ रहते है वहीं सिटी क्लब में आयोजित लोहडी महोत्सव अपने आप में ऐतिहासिक है जिसकी भव्यता और दिव्यता देखते ही नजर आ रही है और यहां पहुंचे हजारों की संख्या में लोग बता रहे हैं कि कार्यक्रम पंजाबी संस्कृति पर आधारित लोहड़ी पर्व जिसमे पंजाबी गानों पर लोग झूम रहे हैं लोहड़ी का पर्व समरसता खुशहाली का पर्व है पंजाबी समाज में इसका विशेष महत्व रहता है लेकिन रुद्रपुर की जनता का विशेष स्नेह होने के चलते हैं हर वर्ग के लोग इस लोहड़ी महोत्सव में शामिल हुए हैं उनका हृदय की गहराइयों से स्वागत अभिनंदन।

वही विधायक शिव अरोड़ा ने लोहड़ी प्रजलित मंत्र उच्चारण व गुरुद्वारा के भाइयों के द्वारा अरदास के बाद पूर्ण विधि विधान से लोहड़ी जलाई ओर क्षेत्रवासियों को इस लोहड़ी महापर्व की शुभकामनाएं दी विधायक शिव अरोड़ा बोले यहां विधानसभा रुद्रपुर से आसपास के क्षेत्र से बड़ी संख्या में हजारों की संख्या लोग शामिल हुए हैं निश्चित रूप से आयोजन समिति इसके लिए बधाई की पात्र है जिन्होंने पहले ही प्रयास में इतना भव्य आयोजन किया जहां लोगों ने पंजाबी भांगड़ा गानों का आनंद के साथ मक्के की रोटी सरसों का साग मूंगफली रेवड़ी का आनंद लिया
विधायक शिव अरोरा ने भी पंजाबी गानों पर जमकर भंगड़ा किया ओर खूब गानों पर झूमते नजर आये।
विधायक शिव अरोड़ा बोले रुद्रपुर जो लघु भारत की तस्वीर को दर्शाता है वहां पर हर प्रकार के हर समाज के आयोजन इसी प्रकार भव्य और दिव्या होते हैं उसी प्रकार से लोहड़ी पर यह धूम जहां लोग ने इस पर्व को भव्य बनाया।
सभी धार्मिक, समाजिक, राजनैतिक संगठनों के लोग इस लोहड़ी उत्सव मे शामिल हुऐ।
कार्यक्रम मे मुख्य आकर्षक पंजाब की भंगड़ा टीम, रणजीत अखाडा का गदका, मक्के की रोटी सरसो का साग, व पंजाबी व्यंजनों का पंजाबी गानों के साथ जमकर लोगो ने लुफ्त उठाया ओर लोगो इस लेडी उत्सव के माध्यम से पंजाबी संस्कृति पंजाबी कल्चर को बहुत करीब से देखा और इसकी सराहना की
विधायक शिव अरोरा ने कहा उन्होंने जिस प्रकार क्षेत्र वासियों से अपील की थी उससे और बड़ी तादाद में लोग शामिल होकर पंजाबी संस्कृति पर आधारित लोहड़ी के पर्व को बहुत करीब से देखा और जाना इसके लिए सभी का आभार एवं धन्यवाद।
वही लोहड़ी उत्सव आयोजन समिति ने इस भव्य देवी लोहड़ी महोत्सव में आए हजारों रुद्रपुरवासियो का आभार जाता है जिन्होंने इतना प्यार उनको दिया और आगे भी इसी प्रकार से बढ़-चढ़कर के लोहड़ी उत्सव और भाव दिव्य प्रकार से मनाया जायेगा।
इस दौरान हरीश जल्होत्रा, गुरदीप गाबा, प्रीत ग्रीवर, गुंजन सुखीजा, ज्योति ग्रोवर, सुनील ठुकराल, सुखदेव भल्ला, पंकज बांगा, मनीष गगनेजा, राजेश डाबर, मनोज गुम्बर,राजकुमार साह, मनोज मित्तल,किरन विर्क, जगदीश विश्वास, रोनिक नारंग, गुरबाज दुमरा,राजेश बजाज, उपेंद्र चौधरी, तरुण दत्ता, सुरेश कोली, मुकेश पाल,जीतेन्द्र संधू, मनोज छाबड़ा, संदीप राव, मनमोहन वाधवा, अनमोल विर्क, मयंक कक्कड़, मनोज मदान, विपुल पासरीचा, उमेश पासरीचा, डॉ सीमा अरोरा, राजकुमार खनिजो, शिवकुमार अग्रवाल, महेश बब्बर, शौर्य अरोरा,मानिक अरोरा, राजेश पप्पल सहित हजारों लोग लोहड़ी महोत्सव मे शामिल हुऐ।
Subscribe to my channel


