जोधपुरब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
आयकर अपीलीय अधिकरण के प्रेसिडेंट का जोधपुर आगमन, टैक्स बार एसोसिएशनों ने किया भव्य स्वागत

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग
जोधपुर।
आयकर अपीलीय अधिकरण (Income Tax Appellate Tribunal) के माननीय प्रेसिडेंट जस्टिस चंद्रकांत भडांग एवं वाइस प्रेसिडेंट शक्ति जीत डे के जोधपुर बेंच में आगमन पर मरुधरा टैक्स बार एसोसिएशन, इनकम टैक्स ट्रिब्यूनल बार जोधपुर सहित बालोतरा एवं बाड़मेर के बार सदस्यों द्वारा उनका भव्य स्वागत एवं सम्मान किया गया।
जोधपुर प्रवास के दौरान मरुधरा टैक्स बार एसोसिएशन, इनकम टैक्स ट्रिब्यूनल बार एवं आईटीएटी बार के सदस्यों ने वरिष्ठ सदस्य पी. एम. चोपड़ा के नेतृत्व में स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया। इस अवसर पर जोधपुर के साथ-साथ बालोतरा से सीए ओमप्रकाश बांठिया एवं बाड़मेर से एडवोकेट प्रकाश वडेरा ने भी अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान किया।
कार्यक्रम के दौरान जोधपुर के बार सदस्यों ने आयकर अपीलीय अधिकरण से संबंधित विभिन्न समस्याओं एवं व्यावहारिक कठिनाइयों की विस्तृत जानकारी माननीय पदाधिकारियों को दी। इस अवसर पर सीए ओमप्रकाश बांठिया ने नववर्ष 2026 की शुभकामनाएं देते हुए जोधपुर बेंच के नियमित रूप से बैठने के विभागीय निर्णय का स्वागत किया।
उन्होंने आशा व्यक्त की कि इससे लंबे समय से लंबित अपीलों का शीघ्र निस्तारण होगा, जिससे करदाताओं को राहत मिलेगी और न्याय प्रक्रिया में तेजी आएगी।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में टैक्स प्रोफेशनल्स एवं अधिवक्ता उपस्थित रहे और सभी ने इस पहल को जोधपुर बेंच के लिए एक सकारात्मक एवं महत्वपूर्ण कदम बताया।

Subscribe to my channel


