विधायक शिव अरोरा ने किसानो संग बूथ संख्या 182, ग्राम शिवपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 129वे मन की बात संस्मरण क़ो सुना
MLA Shiv Arora, along with farmers, listened to Prime Minister Narendra Modi's 129th 'Mann Ki Baat' address at booth number 182 in Shivpur village.


ब्यूरो रिपोर्ट… अनीता पाल
रुद्रपुर। विधायक शिव अरोरा ने बूथ संख्या 182 शिवपुर क्षेत्र मे किसानो के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 129 वे संस्मरण क़ो सुना।
विधायक शिव अरोरा ने कहा इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात क़ो ग्रामीण क्षेत्र के शिवपुर गाव मे किसान भाइयों के साथ सुना। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हर माह होने महत्वपूर्ण कार्यक्रम है हम जैसे करोड़ो कार्यकर्त्ता के लिये सीखने व समाज जीवन मे समाज हित मे कार्य करने के लिये प्रेरणा मिलती है।

विधायक शिव अरोरा ने कहा प्रधानमंत्री बनने के बाद से नरेंद्र मोदी ने लगातार किसानो के उत्थान हेतु कई महत्वपूर्ण बदलाव कई योजनाओं क़ो लागू किया है जिसका सीधा लाभ देश के अनदाता क़ो मिल रहा है चाहे वो डीबीटी के माध्यम से सीधे किसान सम्मान निधि की बात हो या फिर यूरिया खाद के लिये लगने वाली लम्बी कतारों क़ो खत्म करने के साथ कई महत्वपूर्ण फसलों क़ो एमएसपी मे शामिल करने जैसे निर्णय का लाभ जनता क़ो मिल रहा है।

विधायक शिव अरोरा ने कहा मन की बात कार्यक्रम मात्र नही है यह भारत दर्शन की यात्रा जैसा है जिसमे प्रधानमंत्री हर बार मन की बात में अलग अलग क्षेत्रों में विषय क़ो संस्मरण में साझा करते है जिससे देशवासियो क़ो भी पता चलता है भारत कितनी प्रतिभाओ से भरा हुआ है।

विधायक शिव अरोरा बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन देश विकसित भारत बने जिस दिशा में हम आगे बढ़ चुके हो आज विश्व भारत की ताकत का लोहा मानने लगा है ओर यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करिश्मायी नेतृत्व के कारण सम्भव हुआ है।
इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री तरुण दत्ता, किसान जिला अध्यक्ष राजेश बजाज, प्रीत ग्रोवर,राजीव शुक्ला, कुलदीप सिंह, सुमंगल, जगदीश विश्वास, राजकुमार, नरेश तपाली, आयुष चिलाना, राजेश तिवारी, सूरज पाल, मुकेश मंडल, भोला,विजय कुमार, अरविन्द सरकार, सुखदेव सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Subscribe to my channel


