उत्तराखंडखेलदेशब्रेकिंग न्यूज़रूद्रपुर

शान्ति टेनिस एकेडेमी,देहरादून,(जनपद-देहरादून) में आल इंडिया इंडियन ट्री सीनियर्स टेनिस टूर्नामेंट 2025 का सफल आयोजन।

The All India Indian Tree Seniors Tennis Tournament 2025 was successfully organized at Shanti Tennis Academy, Dehradun (Dehradun district).

ब्यूरो रिपोर्ट… अनीता पाल

देहरादून…आज दिनांक 21दिसंबर 2025 की संध्याकाल, कृत्रिम दूधिया रोशनी में दो दिवसीय नेशनल लेवल इंडियन ट्री सीनियर्स ओपन टेनिस प्रतियोगिता का सफलता पूर्वक समापन हो गया। पुरस्कार वितरण मुख्य अथिति डाक्टर राहुल, दंत रोग विशेषज्ञ व उत्तरांचल टेनिस एसोसिएशन, देहरादून के पदाधिकारियों द्वारा किया गया। सर्वप्रथम मुख्य अथिति डाक्टर राहुल को यूटीए, देहरादून के सेक्रेट्री जनरल/ टूर्नामेंट डायरेक्टर सुमित गोयल व सीनियर वाइस प्रेसिडैंट विजेंद्र चौहान द्वारा एस0एस0पी0 श्री नवनीत सिंह पौड़ी को सम्मान पट्टिका भेंट की गई।

इसके अतिरिक्त क्रमशः वाइस प्रेसिडैंट देवेन्द्र सिंह रावत, वाइस प्रेसिडैंट (सैकेंड) मनोज गुप्ता,ज्वाइंट सेक्रेट्री हेम कुमार पांडेय व कोषाध्यक्ष दिनेश नागपाल, द्वारा, भी विजेताओं व उपविजेताओं को ट्राफी प्रदान की गई।
इस राष्ट्रीय स्तर की टेनिस प्रतियोगिता के डबल्स इवेंट के चार कंबाईंड एज ग्रुप 65+,85+,105+व 125+ में भारत के विभिन्न प्रदेशों मुख्यतः उत्तरप्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान व उत्तराखंड से आए कुल 87 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया जबकि पहले राउंड में बाहर हुए खिलाडियों के बीच भी लकी डबल्स इवेंट खेला गया।
फाइनल मैचों के स्कोर निम्नानुसार रहे।

 


प्रतियोगिता के 65+ आयुवर्ग में सचिन कुमार व लोकेश चुग (दोनों देहरादून) ने तुषार शर्मा व नवनीत सिंह (दोनों देहरादून) की जोड़ी को टाई ब्रेक में 7-5 पराजित किया।
85+ आयुवर्ग में तुषार शर्मा व प्रदीप वालिया (दोनों देहरादून) की जोड़ी ने मोहित फोगाट(सोनीपत) व लोकेश चुग(देहरादून) को टाई ब्रेक में 7-3 से पराजित किया।
• 105+ ईवेंट में पवन जैन (दिल्ली) व मोहित फोगाट(सोनीपत) की जोड़ी ने हेम चंद सिंह निखुरपा(जम्मू) व विजेंद्र चौहान(देहरादून) को पराजित किया।
इसी प्रतियोगिता के 125+ आयुवर्ग में मुकेश बजाज व शलज अग्रवाल (दोनो दिल्ली) ने दिल्ली के ही दिनेश अग्रवाल व मनोज शर्मा को 8-5 से पराजित किया।
जबकि लकी डबल्स फाइनल में संचित जैन(जयपुर) व कमल नयन बर्थवाल (देहरादून) ने घनानंद जुयाल व अर्जुन शर्मा(दोनो देहरादून) को 8-5 से पराजित किया।


उपरोक्त प्रतियोगिता के समस्त कंबाईंड आयुवर्ग डबल्स इवेंट में विजेताओं व उपविजेताओं को आकर्षक ट्राफियों के साथ कुल पुरस्कार राशि रू0200000/(दो लाख रूपया) प्रदान की गई। इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में शान्ति टेनिस एकेडेमी, 22 हाइटस् बूटिक स्टे, दंतकला, ईंडियन ट्री व अस्थल का अभूतपूर्व योगदान रहा। पुरस्कार वितरण समारोह के अवसर पर श्री मती नवनीत सिंह(एसएसपी, देहरादून), श्री मती निखुरूपा,राजीव नेगी एवम् स्थानीय दर्शक गण उपस्थित रहे। अंत में सुमित गोयल टूर्नामेंट डायरेक्टर ने सभी खिलाड़ियों व अथितियों का आभार व्यक्त किया।

Anita Pal

Related Articles

Back to top button