
भिवाड़ी। SWI CSR ने OSHI Foundation के साथ मिलकर कपड़ा बैंक अभियान के अंतर्गत फेस–3 स्थित ओपन एयर क्लास में जरूरतमंद बच्चों एवं उनके अभिभावकों को गर्म कपड़े एवं खाद्य सामग्री वितरित की। इस दौरान 200 से अधिक जोड़ी कपड़े वितरित किए गए, जिससे झुग्गी बस्तियों में रहने वाले परिवारों के चेहरों पर मुस्कान दिखाई दी।
इस अभियान का उद्देश्य पुराने कपड़ों के पुनः उपयोग के माध्यम से वंचित वर्ग तक सहायता पहुँचाना और एक बेहतर, संवेदनशील समाज का निर्माण करना रहा।
कार्यक्रम में SWI CSR की ओर से सीएसआर मैनेजर अनीता जी एवं दीक्षा जी उपस्थित रहीं। वहीं OSHI Foundation की ओर से अध्यक्ष विवेक शर्मा, उपाध्यक्ष गिरिराज गुप्ता, राम अवतार प्रजापत, राजेन्द्र प्रसाद शर्मा, शंकर, मनोज, प्रदीप एवं पंकज मौजूद रहे।

Subscribe to my channel


