देशधर्मबालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
वीरा केंद्र बालोतरा ने बाँटा सर्दी ठिठुरते हुए असाय लोगो का सामान

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग
बालोतरा – महावीर इंटरनेशनल वीरा केंद्र बालोतरा की और से कुछ न कुछ हर माह में कोई न कोई सेवा जारी है। क्लब सचिव डिम्पल जैन ने बताया ।महावीर इंटरनेशनल के अंतराष्ट्रिय अध्यक्ष अनिल जैन के जन्मदिवस् पर वीरा केंद्र बालोतरा द्वारा कच्ची बस्ती की झुपड़ पट्टीयो में सर्दी से बचाव हेतु
मोजे, टोपी और खाने में खजूर सहित इत्यादि सर्दी का सामान वितरित किया गया। साथ ही ज़रूरतमन्द बच्चों के साथ केक कटिंग करके अंतराष्ट्रीय अध्यक्ष महोदय का जन्मदिन मनाया। इस सेवा कार्य कार्यक्रम में पुर्व वीरा अध्यक्ष चंदा बालड, वर्तमान अध्यक्ष रेखा पी. डोसी चोपड़ा, उपाध्यक्ष संगीता भंसाली, अरूणा मोडेवड़ा आदि सदस्य उपस्थित थे।

Subscribe to my channel


