देशधर्मबालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान

श्री नाकोड़ा तीर्थ पर भगवान पार्श्वनाथ जन्म कल्याणक महोत्सव का ध्वजारोहण के साथ आगाज

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग

 

ट्रस्टमण्डल अध्यक्ष महोदय एवं मेला संयोजक महोदय श्री रमेशकुमारजी मुथा द्वारा बताया गया की तीर्थ पर परम्परानुसार पुरूषादानी भगवान श्री पार्श्वनाथ के जन्म कल्याणक के उपलक्ष में प्रतिवर्ष मेला एवं अठम तप का आयोजन किया जाता है इस वर्ष मेले पर तीर्थ पर आने वाले श्रद्वालुओं के लिये सम्पूर्ण व्यवस्था तीर्थ द्वारा की गई है तीर्थ पर कई साधु साध्वीयों की पावन निश्रा में मेले के कार्यक्रमों का आयोजन तीर्थ में किया जायेगा साथ ही तीर्थ को रंग बिरंगी रोशनी से सजाया गया है साथ ही तीर्थ पर आने वाले यात्रियो के लिये आवास प्रवास की उत्तम व्यवस्था तीर्थ पर की गई है। आज ध्वजारोहण एवं मेले हेतु भोजन व्यवस्था के लिये भट्टी का मुहूर्त के साथ ही पौष दशमी मेले का आगाज हो गया है। इस वर्ष सम्पूर्ण मेला के लाभ वर्तमान में तीर्थ अध्यक्ष है के परिवार को मिला है सम्पूर्ण मेला के लाभार्थी परिवार संघवी श्रीमति पानीदेवी मोहनलालजी मुथा परिवार, मांडवला हाल चैन्नई है। इस अवसर पर श्री नाकोड़ा तीर्थ अध्यक्ष रमेश कुमार मुथा, कोषाध्यक्ष जितेन्द्रकुमार चौपड़ा एवं ट्रस्टीगण गणपतलाल बुरड़, जतनराज कोठारी, पुरूषोतमदास सेठिया, प्रकाशचन्द वडेरा, भरतकुमार मेहता, हुलास बाफणा एवं लाभार्थी परिवार के सदस्य आदि तीर्थ पर उपस्थित थे।

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Related Articles

Back to top button