देशधर्मबालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
तेरापन्थ महिला मंडल जसोल की और से “ॐ भिक्षु – जय तुलसी” का आयोजन

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग
जसोल – अखिल भारतीय तेरापन्थ महिला मंडल के निर्देशन में, तेरापंथ महिला मंडल जसोल के द्वारा मंडल अध्यक्ष ममता मेहता की अध्यक्षता में तेरापंथ धर्मसंघ के नवम आचार्य श्री तुलसी के 100 वे दीक्षा दिवस के 9 ( नव ) अभ्यर्थना में आज सामूहिक जप का आयोजन किया गया।
राजस्थान संभाग में निर्धारित समय के अनुसार पुराणा ओसवाल भवन जसोल में प्रातः 9 बजे से 10 बजे तक “ॐ भिक्षु – जय तुलसी ” का सामूहिक जप किया गया।
जिसमें लगभग 50 बहने एवं तेरापंथ सभा के सदस्य भी अपनी साझेदारी निभाकर अपने आराध्य को अभ्यर्थना दी।
अंत मे महिला मंडल अध्यक्ष ममता मेहता ने सबका आभार ज्ञापन किया ।

Subscribe to my channel


